किशनगंज जीआरपी, आरपीएफ और किशनगंज नगर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल, टैब आदि चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया। किशनगंज नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खगड़ा के कालू चौक के पास एक मकान में छापेमारी कर पुलिस ने 20 मोबाइल फोन, 2 टैब और एक लैपटॉप सहित दर्जनों सिम कार्ड बरामद किए।
कटिहार आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर और सीपीडीएस दल के इंचार्ज सैय्यद एहसान अली ने बताया कि वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त कटिहार के आदेश पर किशनगंज के खगड़ा इलाके में छापेमारी कर दर्जनों उपकरणों के साथ 4 चोरों को गिरफ़्तार किया गया। इनमें गिरोह का सरगना भी है। उसे को मोबाइल लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है और सभी से पूछताछ जारी है।
Also Read Story
बीते 10 सितंबर को किशनगंज में मोबाईल चोरी की एक घटना सामने आई थी जिसमें पीड़ित रितेश कुमार यादव की मौत हो गई थी। दरअसल कोचाधामन प्रखंड निवासी रितेश मज़दूरी करने किशनगंज से अजमेर जा रहे थे। तभी ट्रेन खुलते ही एक चोर उनके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर कूद गया जिसके बाद रितेश भी उसके पीछे चलती ट्रेन से कूद पड़े, जिसमें उनकी मौत होने की खबर आई थी। किशनगंज जीआरपी सब इंस्पेक्टर नितेश कुमार ने बताया कि मौत की खबर की जांच चल रही है, जांच पूरी होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने आगे बताया कि दो-तीन दिन पहले मोबाइल चोरी की शिकायत पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में पता चला कि किशनगंज के खगड़ा स्थित एक घर में चोरी किए हुए मोबाइल फोन बेचे जाते हैं जिसके बाद छापेमारी के दौरान उस घर से मोबाईल और अन्य उपकरण बरामद किये गए और 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
