बिहार के किशनगंज ज़िले में एक असहाय विधवा महिला ने अपनी सात डिसमिल कीमती जमीन को कब्जा कर उसे हड़पने के षड्यंत्र का आरोप गाँव के कुछ दबंगों पर लगाया है।
जिले के बहादुरगंज थाना अंतर्गत बांसबाड़ी गांव निवासी पीड़ित बुजुर्ग महिला बघामन देवी ने इसकी लिखित शिकायत जिला पदाधिकारी से की है। बुज़ुर्ग महिला ने अपने आवेदन में राजस्व कर्मचारी और अंचलाधिकारी के मिलीभगत का आरोप भी लगाया है। साथ ही उन्होंने लिखा कि वह भाटाबाड़ी हाईस्कूल में आयोजित प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में भी डीएम को आवेदन देने आयी थी, लेकिन आवेदन को बहादुरगंज थाने के एक पुलिस पदाधिकारी ने रख लिया और अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। इतना ही नहीं, दबंगों ने पीड़ित बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट कर उसे जमीन छोड़कर भागने तक का धमकी दी जा रही है।
Also Read Story
पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपनी जमीन पर टूटी फूटी झोपड़ी में अकेली रहती है। जब झोपड़ी को ठीक करवाना चाहती हैं तो गांव के दबंग उसे करने नहीं देता है, उसकी जमीन को कब्जे में ले लिया है। विधवा महिला ने आरोप लगाया कि गांव के भागवत नामक दबंग व्यक्ति और उसके साथी उसे जमीन से बेदखल करने की साजिश रच रहे हैं।
वहीं, किशनगंज जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री से पूछने पर उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला को हर संभव मदद कर उसे इंसाफ दिलाया जाएगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।