भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) में बड़ा बदलाव किया है। पार्टी ने कटिहार के पूर्व सांसद तारिक अनवर को जेनरल सेक्रेटरी के पद से हटा दिया है। कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने इस संबंध में प्रेस रिलीज़ जारी किया है।
पार्टी ने भक्त चरण दास को भी बिहार प्रभारी के पद से मुक्त कर दिया है। अब मोहन प्रकाश बिहार एआईसीसी प्रभारी हैं। जयराम रमेश को कम्यूनिकेशन प्रभारी और राजीव शुक्ला को हिमाचल प्रदेश व झारखंड का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी कांग्रेस के एआईसीसी प्रभारी पद से मुक्त कर दिया गया है। पार्टी ने कई नए चेहरों को संगठन में जगह दी है। देवेंद्र यादव को पंजाब, सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रभारी, रमेश चेन्निथला को महाराष्ट्र का और जी ए मीर को झारखंड का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
बताते चलें कि तारिक अनवर ने अपनी राजनीति की शुरूआत कांग्रेस से की है। 1999 में उन्होंने शरद पवार और पी ए संगमा के साथ मिलकर एक अलग राजनीतिक दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की बुनियाद रखी थी।
2019 लोकसभा चुनाव के लगभग एक साल पहले तारिक अनवर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) से इस्तीफा देकर 19 साल बाद फिर से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में वापसी कर ली थी।
Also Read Story
तारिक़ अनवर पांच बार कटिहार से लोकसभा सांसद और दो बार महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद रहे हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।