Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

छापेमारी के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, 5 ग्रामीण व 4 पुलिसकर्मी घायल

पूर्णिया के के.नगर थाना क्षेत्र में 7 जनवरी को बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस की स्थानीय ग्रामीणों के साथ झड़प हो गई।

Syed Tahseen Ali is a reporter from Purnea district Reported By Syed Tahseen Ali |
Published On :

पूर्णिया के के.नगर थाना क्षेत्र में 7 जनवरी को बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस की स्थानीय ग्रामीणों के साथ झड़प हो गई। इस झड़प में टेक्निकल सेल के प्रभारी पंकज आनंद समेत चार पुलिसकर्मियों के साथ पांच स्थानीय ग्रामीणों के जख्मी होने की सूचना है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कटिहार के कोढ़ा गैंग के बदमाश एक स्थानीय युवक की मिलीभगत से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में हैं। इसके बाद टेक्निकल सेल के प्रभारी पंकज आनंद दोपहर लगभग 3 बजे 6 पुलिसकर्मियों के साथ के.नगर वनभाग चौक स्थित मुस्कान होटल पहुंचे, जहां उनको एक प्राइवेट कार में छापेमारी करनी थी।

Also Read Story

कटिहार: खेत से मिली 54 वर्षीय स्कूल गार्ड की लाश, जांच में जुटी पुलिस

सोने की तस्करी करते किशनगंज का व्यापारी दिनेश पारीक समेत तीन लोग गिरफ्तार

किशनगंज: पुलिस ने मवेशी तस्करों के गिरोह को पकड़ा, 8 वाहन समेत 22 गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल: दंपति के हाथ-पांव बांध लाखों के गहने लूटकर 6 बदमाश फरार

पूर्णिया में साइबर ठगों ने व्यवसाई के बैंक खाते से उड़ाये साढ़े पांच लाख रुपये, एक महीने में दर्ज नहीं हुई एफआईआर

हथियार के बल पर बंधन बैंक कर्मी से 1.68 लाख रुपये की लूट

कटिहार के आजमनगर में भीषण डकैती, फायरिंग और बम धमाकों से दहला गांव

किशनगंज: पेड़ से लटका मिला 17 वर्षीय युवती का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ओडिशा से आया था नीरज पासवान हत्याकांड का शूटर, कटिहार एसपी ने और क्या क्या बताया

यहां से पुलिस ने कोढ़ा गैंग के सदस्य शशि यादव के 25 वर्षीय बेटे रोमि कुमार को दबोच लिया। रोमि कुमार कटिहार के कोढ़ा में मुसापुर के नया टोला वार्ड 1 का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि कोढ़ा गैंग के बदमाश अररिया जिले में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं, जिसमें वनभाग का रहने वाला शोएब आलम उनकी मदद कर रहा है।


रोमि ने यह भी बताया कि शोएब और गिरोह का मुख्य सरगना मोहम्मद तौसीफ व मोहम्मद जिलानी हैं, जो हाल ही में जेल से निकले हैं। फिलहाल के.नगर वनभाग चौक स्थित मुस्कान होटल में मिलने वाले हैं।

इस सूचना पर टेक्निकल सेल के प्रभारी पंकज आनंद 6 सदस्यीय पुलिस टीम के साथ प्राइवेट कार में प्रेस लिखकर छापेमारी करने के लिए वनभाग चौक स्थित मुस्कान होटल पहुंचे। लेकिन, पुलिस को देखते ही कोढ़ा गैंग के सभी बदमाश फरार हो गए, जबकि शोएब आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

चूंकि, पुलिस सिविल ड्रेस और प्राइवेट कार के साथ शोएब को गिरफ्तार कर रही थी, इसलिए स्थानीय लोग पुलिसकर्मियों को बदमाश समझ बैठे और पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई। इस झड़प में टेक्निकल सेल के प्रभारी पंकज आनंद समेत चार पुलिसकर्मी व पांच स्थानीय ग्रामीण जख्मी हो गए। हालात बेकाबू होने पर के.नगर, मधुबनी टीओपी और मरंगा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया।

पुलिस के साथ हुई इस झड़प में स्थानीय ग्रामीण मोहम्मद तस्लीम की पत्नी शहज़ादी बेगम, मोहम्मद सद्दाम की पत्नी गुड़िया खातून, 6 माह की गर्भवती शाहबुद्दीन की पत्नी अंजुम खातून, 25 वर्षीय शहाबुद्दीन व 12 वर्षीय मोनू घायल हुए हैं।

घायल महिलाओं ने बताया कि पुलिस ने अचानक सादे लिबास में शोएब को पकड़ लिया, जिससे हम लोगों को लगा कि ये बदमाश हैं, इसलिए हमारी पुलिस के साथ झड़प हो गई।

गिरफ्तार हुए मोहम्मद शोएब की पत्नी ने बताया, “हमलोग जब पुलिस को नहीं पहचान पाए और उनसे अपने पति को छुड़वाने का प्रयास किया, तब पुलिस वालों ने हमलोगों पर लाठी डंडों से वार करना शुरू कर दिया और मेरे पति को अपने साथ ले गए।

फिलहाल, सभी घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया जा रहा है। वहीं, पुलिस की ओर से सरकारी कार्य में बाधा डालने व हिंसक झड़प करने को लेकर ग्रामीणों पर केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

सैयद तहसीन अली को 10 साल की पत्रकारिता का अनुभव है। बीते 5 साल से पुर्णिया और आसपास के इलाकों की ख़बरें कर रहे हैं। तहसीन ने नई दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की है।

Related News

कटिहार: भाजपा विधायक कविता पासवान के भतीजे की गोली मारकर हत्या, एक गिरफ्तार

कटिहार: स्कूल की छत गिरने से दो मजदूरों की मौत

अरवल में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 14 गिरफ्तार

अररिया: बेख़ौफ अपराधियों ने हथियार दिखाकर बैंक कर्मी से लूटे 12 लाख रुपये

कटिहार में पत्नी के कर्ज को लेकर विवाद में पति ने तीन बच्चों समेत खुद को लगाई आग

अररिया में मूर्ति विसर्जन से आता ट्रैक्टर कैसे हुआ दुर्घटना का शिकार?

अररिया में सरस्वती विसर्जन से लौटता ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त, चार लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

अररिया में पुल न बनने पर ग्रामीण बोले, “सांसद कहते हैं अल्पसंख्यकों के गांव का पुल नहीं बनाएंगे”

किशनगंज: दशकों से पुल के इंतज़ार में जन प्रतिनिधियों से मायूस ग्रामीण

मूल सुविधाओं से वंचित सहरसा का गाँव, वोटिंग का किया बहिष्कार

सुपौल: देश के पूर्व रेल मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के गांव में विकास क्यों नहीं पहुंच पा रहा?

सुपौल पुल हादसे पर ग्राउंड रिपोर्ट – ‘पलटू राम का पुल भी पलट रहा है’