बिहार विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से शुरू होना था, जिसे अब रद्द कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। बिहार विधानसभा के बजट सत्र की नई तारीखों का एलान अभी नहीं किया गया है। ऐसी अटकलें हैं कि बजट सत्र 5 फरवरी की जगह 12 फरवरी से शुरू हो सकता है।
सोमवार को नई एनडीए सरकार की पहली बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दो नए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावा बिहार सरकार के मंत्रियों ने शिरकत की।
Also Read Story
“स्पीकर को खुद इस्तीफा दे देना चाहिए”
कैबिनेट की बैठक से बाहर आते हुए बिहार सरकार में मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा को देखते हुए सभी मंत्रियों की एक बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में कोई एजेंडा नहीं रखा गया था। जल्द ही अगली बैठक बुलाई जाएगी।
“आज की कैबिनेट मीटिंग में कुछ नहीं, बस विमर्श था। नई कैबिनेट के सदस्य हम लोग सब बैठे थे। आज का कोई एजेंडा नहीं था। विधानसभा जो है आगे उसके लिए फिर से हमलोग राज्यपाल से मिलकर बात कर लेंगे” सुमित सिंह बोले।
विधानसभा स्पीकर को बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा, “स्पीकर को तो खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए। जब सरकार बदल गई है तो उनको स्वयं ही इस्तीफा दे देना चाहिए।”
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।