BPSC की 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा 30 सितंबर को जिला मुख्यालयों में अवस्थित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जायेगी। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी।
परीक्षा के लिए 15 सितंबर से प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। डाउनलोड किये गये एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी को आवंटित परीक्षा केंद्र कोड के रूप में दर्ज होगा, जिसमें केन्द्र कोड व जिला का नाम अंकित रहेगा। परीक्षा केंद्र कोड के संबंध में विस्तृत जानकारी 26 सितंबर से वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जायेगी।
Also Read Story
आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केन्द्र पर ले जाने की सलाह दी है, ताकि परीक्षा अवधि में वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सुपूर्द किया जा सके।
अभ्यर्थियों को सुबह 11 बजे तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। आयोग ने कहा है कि सभी अभ्यर्थी सुबह 11.05 बजे तक परीक्षा कक्ष में अपने निर्धारित स्थान पर निश्चित रूप से उपस्थित रहेंगे, ताकि बायो मेट्रिक ऑथेंटिकेशन और फेशियल रिकगनिशन का कार्य ससमय संपन्न कराया जा सके।
ज्ञात है कि इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प मिलेंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 (एक तिहाई) अंक काट लिए जायेंगे। यानी 3 प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर कुल प्राप्तांक से एक अंक काट लिया जायेगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
