अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड के बौंसी थाना क्षेत्र में एक एकड़ में अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती को पुलिस ने नष्ट किया।
पुलिस को विश्वास टोला के वार्ड नंबर तीन में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती करने की गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस टीम बनाकर विश्वास टोला पहुंची, तो देखा कि एक एकड़ में अफीम की खेती की गई थी, जिसे पुलिस टीम ने नष्ट कर दिया।
Also Read Story
टीम का नेतृत्व कर रहे बौसी थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर यह छापामारी की गई। उन्होंने कहा, “पूछताछ से पता चला कि इस खेती में 4 लोग शामिल हैं। जब उनके घरों में छापेमारी की गई तो सभी फरार हो गए थे। उनके विरुद्ध बौसी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।”
उन्होंने बताया कि आरोपियों में सत्यनारायण मंडल, कात्यानंद मंडल, तारणी मंडल और शिवनारायण मंडल शामिल हैं। सभी विश्वास टोला वार्ड नंबर तीन के रहनेवाले हैं और उन्होंने अपने घर के पीछे अफीम की खेती कर रखी थी।
अफीम की खेती करना अपराध की श्रेणी में आता है।
पुलिस ने कहा कि इसकी खेती करने वाले चारों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तत्पर है और छापेमारी शुरू कर दी गई है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
