असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) ने बुधवार को बिहार की 11 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।
पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान किशनगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह प्रदेश युवा अध्यक्ष आदिल हसन आज़ाद कटिहार से प्रत्याशी हो सकते हैं।
Also Read Story
इसके अलावा पार्टी ने अररिया, पुर्णिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, उजियारपुर, काराकाट, बक्सर, गया और भागलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का किया ऐलान किया है। बाकी नौ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा फिलहाल पार्टी ने नहीं की है।
अपने किशनगंज कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस कर AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा, “हमारी 1-2 पार्टी से गठबंधन की बात चल रही है, कई लोग इसके लिए हैदराबाद गए हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।