बुधवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) ने सीमांचल के चार जिलों सहित बिहार के 11 लोकसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने का ऐलान किया। AIMIM की प्रदेश कमेटी ने कटिहार लोकसभा सीट से पार्टी के प्रवक्ता आदिल हसन के नाम का प्रस्ताव भेजा है। हैदराबाद स्थित पार्टी मुख्यालय से इसकी औपचारिक घोषणा होनी बाकी है।
AIMIM बिहार प्रदेश कमेटी ने पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी को पत्र लिख कर कटिहार लोकसभा सीट से आदिल हुसैन के नाम पर स्वीकृति मांगी है।
इसको लेकर AIMIM प्रवक्ता आदिल हसन ने पार्टी के जिला व बिहार प्रदेश टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, वह उसे पूरी ईमानदारी और लगन के साथ पूरा करने का प्रयास करेंगे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी के साथ राष्ट्रीय जनता दल पर भी निशाना साधा।
“बिहार की AIMIM की टीम ने कटिहार से मेरा नाम भेजा है, बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब को, प्रभारी महोदय माजिद हुसैन साहब के ज़रिये। मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूँ। हमारी लड़ाई जदयू से भी है, बीजेपी से भी है और तथाकथित सेक्युलर ताकतों से भी है। इन्होंने हमारे साथ नाइंसाफी की है।”
आदिल हसन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा मुसलमानों और दलितों की खुली दुश्मन है। उन्होंने राजद के तेजस्वी यादव को भी अपने निशाने पर लिया और कहा कि उन्होंने एएमयू सेंटर के लिए कोई आवाज़ नहीं उठाई।
आदिल हसन ने कहा, “अभी राजद का कोई भी सांसद नहीं है लोकसभा में, एक कांग्रेस है बाकी जदयू है, भाजपा है, तो हम उसके खिलाफ प्रत्याशी दिए हैं। अब आरजेडी तो इसमें बोल नहीं सकती है, आप हमारे लिए आवाज़ तो उठाते नहीं हैं। CAA-NRC पर आमिर हन्ज़ला की मौत हो गयी उसपर तेजस्वी यादव तो नहीं गए। बीजेपी तो खुली दुश्मन है और ये आस्तीन के सांप हैं। मुसलामानों और दलितों के साथ हमेशा नाइंसाफी होती है। यह AIMIM है जो मुसलामानों और दलितों के लिए आवाज़ उठा रही है।”
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि प्रशांत किशोर सही कह रहे हैं 2024 के बाद नीतीश कुमार का राजनैतिक करियर खत्म हो जाएगा।
Also Read Story
2024 लोकसभा चुनाव के लिए उन्होंने कहा कि भाजपा से वैचारिक मतभेद है, पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान के नेतृत्व में इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेंगे। कटिहार लोकसभा सीट से नाम भेजे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पार्टी प्रमुख उनके नाम पार मुहर लगाएंगे और वह इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं और जनता का सहयोग रहा तो जरूर सफलता मिलेगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।