पप्पू यादव और बीमा भारती के बाद अब पूर्णिया से जदयू सांसद संतोष कुशवाहा ने भी पूर्णिया से पूर्व सांसद उदय सिंह से मुलाकात की। आगामी लोकसभा चुनाव में पूर्णिया से जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने इस मुलाकात की तस्वीरें गुरुवार को सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर साझा कीं।
अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, “आज पूर्व सांसद उदय सिंह जी के मधुबनी स्थित आवास पर उनसे शिष्टाचार मुलाकात की। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उनसे राजनीतिक-विमर्श हुआ। मैंने बतौर प्रत्याशी उनसे सहयोग और बड़े भाई के रूप में उनका आशीर्वाद मांगा।”
Also Read Story
बता दें कि जदयू नेता संतोष कुशवाहा ने 2014 लोकसभा चुनाव में पूर्णिया सीट पर तब 2 बार सांसद रहे उदय सिंह को 1 लाख से अधिक वोटों से हराया था। उदय सिंह 2004 और 2009 लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर पूर्णिया से सांसद रह चुके हैं।
2014 में जदयू और भाजपा एक दूसरे के आमने सामने थे। वहीं 2019 में दोनों पार्टियां एनडीए गठबंधन का हिस्सा थीं। 2019 में उदय सिंह कांग्रेस के खेमे में चले गए थे और पूर्णिया लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी थे जहां उन्हें हार मिली थी।
2024 लोकसभा चुनाव में राजद ने 2005 से रुपौली विधायक बीमा भारती को पूर्णिया सीट से प्रत्याशी बनाया है। 2 अप्रैल मंगलवार को पप्पू यादव ने उदय सिंह से मुलाकात की थी। इसके कुछ देर बाद पूर्णिया लोकसभा सीट से जदयू प्रत्याशी बीमा भारती भी उनसे मिलने उनके आवास पहुंची थीं। इस मुलाकात के बाद बीमा भारती ने कहा था कि उदय सिंह उनके अभिभावक हैं और उनका स्नेह और सहयोग लेने वह उनके आवास पहुंची हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।