सिर पर हेलमेट है और ना पैरों में जूते। रेलवे स्टेशन पर ये बिजली मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के लोहे के खंभे पर चढ़ कर काम कर रहे हैं। ये तस्वीरें बिहार के किशनगंज रेलवे स्टेशन की हैं जहां बिजली व्यवस्था को चुस्त दरुस्त करने के लिए ज़ोरों से काम चल रहा है। रेलवे विभाग और ठेकेदार द्वारा बिजली मजदूरों की सुरक्षा में अनदेखी बड़े हादसे को दावत दे रही है।
ऊंचाई पर काम करते समय मजदूरों को हार्नेस, दस्ताने, हेलमेट, जूते और बेल्ट लगाना जरूरी होता है लेकिन किशनगंज रेलवे स्टेशन पर मजदूर इन सभी उपकरणों के बिना 30 फुट ऊंचे पोल पर चढ़ कर काम करते दिखाई दिए ।
हमने कुछ मजदूरों से बात की और आश्चर्यजनक बात यह है कि मजदूरों को इस बात की जानकारी नहीं है कि बिजली के पोल पर चढ़ते समय किन सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है। बिजली मजदूर अताउर रहमान ने बताया कि ठेकेदार उन्हें कोई सुरक्षा उपकरण नहीं देते।
मजदूरों से काम करा रहे रेलवे के टेक्नीशियन हर्षदीप ने बताया कि रेलवे स्टेशन में सिग्नल बत्तियों के लिए बिजली आपूर्ति और प्लेटफार्म पर लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है जिसके लिए स्टेशन में नए ट्रांसफॉर्मेर लगाए जा रहे हैं ।
हर्षदीप से जब हमने मजदूरों की सुरक्षा पर सवाल पूछा तो वह मामले से अपना पल्ला झाड़ते नजर आए और मजदूरों की सुरक्षा में चूक का जिम्मेदार ठेकेदार को बताया।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।