किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत टप्पू-तालगाछ सड़क के नैनभिट्ठा गांव में रविवार को बाइक को बचाने में एक टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें टेंपो पर सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार, रविवार को साढ़े 11 बजे के करीब टप्पू से तालगाछ की तरफ जा रहे एक टेम्पू नैनभिट्ठा गांव के समीप तेज रफ्तार एक बाइक से टक्कर को बचाने के क्रम में टेम्पो सड़क किनारे पलट गया जिससे यह हादसा हुआ।
Also Read Story
मृत महिला की पहचान 45 वर्षीय नोयल खातून पति अफसर आलम लक्ष्मीपुर बालूबाड़ी निवासी के रूप में हुई है। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक ले जाया गया। घायलों की पहचान नैनभीटा की शबीना खातून, कैम्प टोला बालूबारी के जोहर अली, कालपीर की नाजेरी बेगम, बालूबारी के और हलदावन की दिलारा खातून के रूप में हुई है।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. टी.एन रजक ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया गया है। घायलों में एक व्यक्ति का स्थिति नाजुक बतायी जा रही है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।