एक तरफ जहां बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, वहीं दूसरी ओर युवा पीढ़ी नशा करने के कई दूसरे तरीके अपना रही है। सहरसा सहित कोसी इलाके में सबसे अधिक नाश करने वालों में युवा पीढ़ी ही है। यहां के युवा कब सीरप, स्मैक और नशीले टैबलेट का इस्तेमाल करते हैं।
अधिक नशा करने की वजह से इलाके में अपराध भी काफी बढ़ा है। इन्हीं सबको को देखते हुए सहरसा जिला मुख्यालय की सहरसा बस्ती के लोगों ने एक मुहिम की शुरुआत की है। मुहिम के अन्तर्गत नशा मुक्ति अभियान कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर नशा खत्म करने में सहयोग करेगी। कमेटी के सदस्य जफर इमाम कहते हैं कि नशा जैसी बुराई से हमारा समाज ग्रसित है और गंभीर बीमारियों में मुब्तिला हो रहे हैं। इसलिए नशे को जड़ से खत्म करना ही इस कमेटी का लक्ष्य है।
Also Read Story
मुहिम के तहत नशे का कारोबार करने वाले लोगों का सामाजिक बॉयकाट किया जाएगा। इलाके के लोगों ने यह फैसला लिया है कि जो लोग समाज के अंदर नशे का कारोबार कर रहे हैं या नशे में डूबे रहते हैं, उनके घर में किसी प्रकार की कोई घटना होती है तो उसमें समाज शामिल नहीं होगा। स्थानीय मस्जिद के इमाम नुरुल्लाह रहमानी कहते हैं कि नशे का कारोबार करने वाले के घर में अगर किसी की मौत हो जाती है, तो लोग उनके जनाजे की नमाज में भी शामिल नहीं होंगे।
मुहिम को लेकर एडवोकेट जावेद आलम बताते हैं कि समाज नशा में डूबा हुआ है और युवा इस दलदल में धंसते जा रहे हैं। वह कहते हैं कि नशा जैसी घातक बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए ही सहरसा बस्ती के गणमान्य लोगों ने यह मुहिम चलाने की पहल की है।
इलाके के जो भी युवा नशे का कारोबार करेंगे या नशा का सेवन करेंगे, तो पहले उन्हें प्यार से समझाया जाएगा। लेकिन समझने के बाद भी अगर वह नशे की लत नहीं छोड़ते हैं तो उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। मुहिम से जुड़े मेराज आलम ने बताया कि नशा जैसी बुराई को खत्म करने के लिए लोगों को जागरुक किया जाएगा और नुक्कड़ सभा का आयोजन कर लोगों को समझाया जायेगा।
मुहिम से जुड़े लोगों ने सदर थाना अध्यक्ष से मुलाकात कर इस ओर ध्यान देने की मांग की है। मुहिम को लेकर सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि सहरसा बस्ती के लोगों द्वारा यह मुहिम काफी सराहनीय है। उन्होंने बताया कि नशे की रोकथाम को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है और पैंथर टीम द्वारा भी सहरसा बस्ती के इलाके में मॉनिटरिंग करवायी जा रही है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।