पूर्णिया के डगरुआ में तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप वैन की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वैन के परखच्चे उड़ गए। घटना डगरूआ थाना क्षेत्र के बेलगच्छी चौक के समीप की है। इस सड़क हादसे में पिकअप वैन में सवार तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालात गंभीर बनी हुई है। घायलों में चुन्नी हेम्ब्रम, मो नियामत और तहसीन आलम शामिल हैं।
घायल ड्राइवर चुन्नू हेमब्रम की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है, जबकि दो अन्य का इलाज पूर्णिया जीएमएच में चल रहा है। सभी घायल डगरूआ प्रखंड स्थित बेलगच्छी के गंडवास संथाली टोला के रहने वाले हैं।
Also Read Story
गंडवास के संथाली टोला के सोनाराम मिस्त्री ने बताया कि तीन लोग पिकअप वैन पर लदे मक्का को बेलगच्छी पुल के समीप धर्मकांटा से वज़न कराकर लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने मक्का से लदे पिकअप वैन में जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे पिकअप वैन पर बैठे सभी लोग जख्मी हो गए और ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
