कटिहार जिले के आरडीएस कॉलेज सलमारी के प्रांगण में कांग्रेस के द्वारा अनुमंडलीय स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के कई दिग्गज नेता, पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। इसे लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है।
कार्यशाला के संयोजक आफताब आलम ने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी कांग्रेसियों को इकट्ठा करना और आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को केंद्र से हटाने की तैयारी शुरू करना है। यह कार्यशाला 2024 के लोकसभा चुनाव का शंखनाद है। इसके अलावा आज जो देश में भाजपा द्वारा नफरत की राजनीति की जा रही है, उसे उखाड़कर फेंकने की तैयारी के लिए जिले के सभी अनुमंडल से लेकर प्रखंड और पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए भी यह आयोजित की गई है, ताकि गांव गांव तक कांग्रेस के विचारों को फैलाया जा सके।
Also Read Story
कांग्रेस नेता आफताब आलम के नेतृत्व में इस कार्यशाला में कटिहार के पुर्व सांसद तारिक़ अनवर, कोढ़ा की पूर्व विधायक सुनीता देवी, कांग्रेस के कटिहार जिला अध्यक्ष सुनील यादव, राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम आदि उपस्थित थे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।