पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही राजद की प्रत्याशी बीमा भारती ने निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को बीजेपी का एजेंट बताया है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया सीट पर महागठबंधन को हराने के लिये पप्पू यादव बीजेपी के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए बीमा भारती ने कहा कि पूर्णिया सीट पर महागठबंधन को हराने के लिये साज़िश रची जा रही है जो कि शोभनीय नहीं है।
Also Read Story
बीमा भारती ने कहा, “हमको लगता है कि (पप्पू यादव) बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। यह सभी जानते हैं। महागठबंधन को हराने के लिये इस तरह की साज़िश रचने का काम किया है, यह तो शोभनीय नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा, “अच्छा नहीं लगता है कि इस तरह से निर्दलीय प्रत्याशी पूर्णिया जिले में महागठबंधन को डैमेज करने के लिये आया है। वह बीजेपी का एजेंट बन कर पूर्णिया में हराने के लिये आया है।”
बताते चलें कि लोकसभा चुनाव-2024 में पूर्णिया सीट पर त्रिकोणीय मुक़ाबला देखने को मिल रहा है। जदयू के संतोष कुशवाहा, राजद की बीमा भारती और निर्दलीय पप्पू यादव चुनावी मैदान में हैं। उल्लेखनीय है कि संतोष कुशवाहा पिछले दो चुनावों से लगातार पूर्णिया सीट पर जीतते आ रहे हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।