बिहार के गोपालमंज में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के जिला अध्यक्ष की हत्या पर पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि बिहार में सिर्फ AIMIM नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट के माध्यम से असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अगर कुर्सी के खेल से फुर्सत मिल गई हो, तो उनको बिहार के काम-काज पर ध्यान देना चाहिये।
Also Read Story
ओवैसी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पोस्ट में टैग करते हुए लिखा, “गोपालगंज उपचुनाव में AIMIM के पूर्व प्रत्याशी सह प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अल्लाह से दुआ करता हूं कि उनके परिवार वालों को सब्र-ए-जमील अता करे।”
हैदराबाद सांसद ने आगे लिखा, “पिछले साल दिसंबर में हमारे सिवान के जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नीतीश कुमार, अपनी कुर्सी-बचाओ खेल प्रतियोगिता से समय मिल जाये तो थोड़ा काम भी कर लीजिये? सिर्फ हमारे ही नेता क्यों निशाने पर हैं? क्या उनके परिवारों को इंसाफ मिलेगा?”
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन आज़ाद ने गोपालगंज एसपी से मुलाक़ात कर जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि इसपर जल्द कार्रवाई हो, वरना वह इस मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जायेंगे।
AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख़्तरूल ईमान ने वीडियो जारी कर घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। ईमान ने कहा कि उन्होंने बिहार सरकार के आला अधिकारियों को पत्र लिखकर AIMIM नेताओं को सुरक्षा देने की मांग की थी, लेकिन उन नेताओं को सुरक्षा प्रदान नहीं की गई।
ईमान ने कहा कि AIMIM नेताओं की लगातार हो रही हत्या के पीछे राजनीतिक साज़िश भी हो सकता है। उन्होंने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।
हालांकि, पुलिस ने हत्या के पीछे किसी भी तरह की राजनीतिक साज़िश से इंकार किया है। गोपालगंज पुलिस ने प्रेस रिलीज़ जारी कर कहा कि प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश का मामला लग रहा है।
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गोपालगंज सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी टीम द्वारा छापामारी शुरू कर दी गयी है।
मालूम हो कि अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार रात 9 बजे के क़रीब AIMIM के गोपालगंज ज़िला अध्यक्ष अब्दुल सलाम की गोली मारकर हत्या कर दी। अब्दूल सलाम ने 2022 में हुए उप-चुनाव में AIMIM के टिकट पर गोपालगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि, चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा था।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।