किशनगंज जिला परिषद अध्यक्ष नुदरत महजबीं के खिलाफ कुल 18 में से 11 जिला परिषद सदस्यों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। इस पर चर्चा के लिए जिला परिषद् की विशेष बैठक के लिए तिथि, स्थान व समय निर्धारित करने की मांग को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष व किशनगंज जिलाधिकारी को आवेदन दिया गया। हालांकि जिलाधिकारी व जिप अध्यक्ष के कार्यालय में नहीं रहने के कारण उनके कार्यालय में आवेदन सौंप दिया गया है।
बताते चलें कि जिले के बहादुरगंज विधानसभा से चार बार लगातार विधायक रह चुके कांग्रेस नेता तौसीफ आलम ने अपनी भाभी पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम को अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाने के लिए एड़ी चोटी एक कर दी है।
Also Read Story
जिला परिषद अध्यक्ष नुदरत मजहबी के खिलाफ 11 जिला परिषद सदस्यों ने गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। जिलाधिकारी को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि जिला परिषद के अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए नुदरत महजबीं के दो वर्ष से अधिक हो गये हैं। इन दो वर्षों के कार्यकाल में जिला परिषद की साख जिस कदर आम जनता के बीच घटी है, इससे सभी जिला परिषद सदस्य मर्माहत हैं।
अविश्वास प्रस्ताव लाने 11 सदस्य
रुकैया बेगम, निखत परवीन, अशरफुल हक , सोवीन कौसर, भीम प्रसाद कर्मकार, निरंजन राय, शाहजहां बेगम, खोशी देवी, रजिया बेगम, अंजुम आरा, सानिया रजा
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।