बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी आई है। बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 के अंतर्गत शिक्षकों का नया वेतनमान तैयार किया गया है। शिक्षा विभाग ने तैयार नए वेतनमान पर मुहर लगा दी है।
शिक्षकों के लिए तैयार नए वेतनमान को चार श्रेणियों में बांटा गया है। शिक्षा विभाग से जारी सैलरी स्लैब में 1 से 5 वर्ग तक के अध्यापक का प्रारंभिक मूल वेतन 25000 रुपये तय किया गया है। वहीं, 6 से 8 वर्ग तक के अध्यापक को प्रारंभिक मूल वेतन 28000 रुपये मिलेगा। अलग अलग श्रेणियों के अनुसार वर्ग 9 से 10 तक के शिक्षकों का 31000 रुपये प्रारंभिक मूल वेतन तय किया गया है। 11 से 12 वर्ग तक के अध्यापकों को प्रारंभिक मूल वेतन 32000 रुपये मिलेगा।
Also Read Story
शिक्षकों के लिए जारी नए सैलरी स्लैब पर वित्त विभाग और शिक्षा विभाग ने अपनी मुहर लगा दी है। हालंकि नए सैलरी स्लैब पर बिहार कैबिनेट की मुहर लगनी बाकी है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले बिहार सरकार ने ‘बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक’ नियमवाली 2023 पर मुहर लगाई थी। इसके तहत नए बहाल शिक्षकों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जायेगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।