कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ओबीसी जाति में पैदा नहीं हुए हैं, बल्कि उच्च जाति (जेनरल कास्ट) में पैदा हुए हैं, इसलिये नरेंद्र मोदी देश में जाति जनगणना नहीं करायेंगे।
ओडिशा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के लोगों से झूठ बोल रहे हैं कि वह ओबीसी हैं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जिस जाति में पैदा हुए उस जाति को गुजरात सरकार ने साल 2000 में ओबीसी जाति में शामिल किया है।
Also Read Story
“नरेंद्र मोदी ओबीसी पैदा नहीं हुए थे। मीदी जी तेली कास्ट में पैदा हुए थे। आप लोगों को भयंकर बेवकूफ बनाया जा रहा है। उनकी कम्यूनिटी को बीजेपी ने साल 2000 में ओबीसी बनाया। आपके प्रधानमंत्री ओबीसी पैदा नहीं हुए, बल्कि जेनरल कास्ट में पैदा हुए। ये पूरी दुनिया में झूठ बोल रहा है कि मैं ओबीसी पैदा हुआ,” उन्होंने कहा।
राहुल गांधी ने आगे कहा, “वह (पीएम मोदी) किसी ओबीसी से गले नहीं मिलते, वह किसी किसान का हाथ नहीं पकड़ते, वह किसी मज़दूर का हाथ नहीं पकड़ते। वह सिर्फ अडाणी जी का हाथ पकड़ते हैं। यह पूरी जिंदगी में जाति जनगणना नहीं करायेगा। क्योंकि यह आपके प्रधानमंत्री पूरे देश से झूठ बोल रहे हैं। लिख कर ले लो जाति जनगणना का काम कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी करायेगा।”
राहुल गांधी ने कहा कि जब वह जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय की बात करते हैं तो पीएम मोदी कहते हैं कि देश में सिर्फ दो जातियां हैं- अमीर और गरीब।
“अगर दो जातियां हैं तो आप कौन सी जाति के हो? आप गरीब तो नहीं हो। आप चौबीस घंटा नया सूट पहनते हो। करोड़ो रुपये का सूट पहनते हैं आप कहां के गरीब? अगर दो ही जाति हैं तो आप ओबीसी कहां के बन गए। सुबह एक ड्रेस आती है, उसके बाद दोपहर में अलग, शाम को अलग। हर रोज अलग-अलग। फिर यह झूठ बोल रहे हैं कि मैं ओबीसी वर्ग का आदमी हूं,” उन्होंने कहा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।