Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

“मेरी सास मुझे चोरी और देह व्यापार में धकेलना चाहती थी” – बहू ने दर्ज किया मुकदमा, सास-ससुर फरार

रजवाड़ा गांव निवासियों का कहना है कि संगीता के सास, ससुर कई बार चोरी करते पकड़े गए थे, लेकिन लाख समझाने के बावजूद पैसों की उनकी लालसा खत्म नहीं हुई और वे अपने बेटे और बहू पर गलत काम करने के लिए दबाव डालने लगे।

shadab alam Reported By Shadab Alam |
Published On :
a couple from katihar

बिहार के कटिहार जिले के रौतारा थाना अंतर्गत रजवाड़ा गांव में एक दंपत्ति पर अपने बेटे और बहु पर चोरी के लिए दबाव डालने और दुर्व्यवहार करने का आरोप है। स्थानीय लोगों के अनुसार वृद्ध दंपत्ति कालेश्वर सिंह और सीता देवी को कई बार चोरी करते हुए पकड़ा गया था। कालेश्वर सिंह और सीता देवी की बहू संगीता कुमारी ने आरोप लगाया है कि उसकी सास उसे चोरी और देह व्यापार में धकेलना चाहती थी जिसका विरोध करने पर सास ससुर ने उस पर केस कर दिया।


संगीता ने ‘मैं मीडिया’ से बताया कि जब उसका विवाह बबलू कुमार सिंह से हुआ था तो मायके वालों को पता नहीं था कि उसकी सास, ससुर चोरी करते हैं। संगीता के अनुसार चोरी में पकड़े जाने के बाद उसकी सास, ससुर ने उसे और उसके पति को घर खाली करने को कहा। ऐसा न करने पर सीता देवी ने अपने बेटे, बहू पर मुकदमा दर्ज करवा दिया।

बहू ने कहा – ससुर और भसुर जान से मारने की धमकी देते हैं

“वह (सीता देवी) बोलती थी या तो अपने मायके से पैसा लेकर आओ या तो जिसके साथ भेजते हैं उसके साथ जाओ। देह व्यापर कर के पैसा लेकर आओ। वह चोरी में पकड़ी गई तो हमलोग को बोली कि जमीन खाली करो। जमीन नहीं खाली किए तो हमलोग पर केस कर दी। अब जब हमलोग उस पर केस किए हैं तो बोलती है कि तुम्हारा पति ऑटो चलाता है उसे कभी भी मरवा सकते हैं। यह धमकी मेरे ससुर कालेश्वर सिंह, मेरे भसुर बब्बन सिंह और राजेश सिंह के द्वारा दी जा रही है,” संगीता कुमारी ने कहा।


पुलिस से क्यों नाखुश हैं शिकायतकर्ता

संगीता ने इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर नाराज़गी ज़ाहिर की और कहा कि उसके पास सास, ससुर के खिलाफ सबूत और कागज़ात मौजूद हैं। इन सब के बावजूद रौतारा थाने में उसपर समझौता करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

संगीता कहती है, “हमको केस किए अब एक साल होने वाला है अभी तक पकड़ धकड़ नहीं किया गया है। हमको बार बार टॉर्चर किया जा रहा है। रौतारा थाने में बोलता है कि सुलह कर लो नहीं तो कुछ भी हुआ तो हम रिस्क नहीं लेंगे। हम थाना वाला से यही चाहते हैं कि इन लोगो को पकड़ा जाए। हम हर कर्ज़ा दिए हैं कि हमको एक धुर जमीन मिल जाए रहने के लिए, मेरे पास कागज़ात भी है। हमको न जमीन दिया गया न पैसा दिया गया वो लोग जमीन बेचकर भाग गए।”

उसने आगे कहा, “वो लोग मेरा सारा सामान लेकर चले गए। मेरे पास वीडियो बना कर रखा हुआ है कि कैसे मेरा ट्रंक तोड़ कर मेरा सारा सामन लेकर चली गई। हम दोनों पति पत्नी जेल गए, वो लोग हम पर हाफ मर्डर का झूठा केस किए थे।”

“मेरी पत्नी के साथ गलत करने की कोशिश की गई”

संगीता के पति बबलू कुमार ने पत्नी द्वारा उनके माता पिता पर लगाए गए आरोपों को सच बताया और कहा कि उसके माता-पिता काफी समय से उन्हें पैसों के लिए परेशान कर रहे थे। माता-पिता की उन बातों को ना मानने के कारण उन दोनों पर केस कर दिया गया।

“मेरे मम्मी पापा चोरी करते थे। वो जब पकड़ा गए तो हमको बोलते थे कि जाओ ससुराल से पैसा लेकर आओ। पैसा लेकर नहीं आए तो चोरी करने के लिए बोलते थे। चलो चोरी करो नहीं तो पैसा लेकर आओ। ससुराल से नहीं तो कन्या को भेजो किसी के साथ जिसके साथ हम भेजते हैं, उसके साथ भेजो। वह (सीता देवी) रात में भेजना चाहती थी अवैध धंधा करने के लिए। नहीं किए तो 307 का धारा लगा कर केस कर दी,” बबलू कुमार कहते हैं।

बबलू ने तीन व्यक्तियों पर उसकी पत्नी संगीता के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया और पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।

“हमलोग जेल चले गए तो जमीन बेच दिया। जेल से आए तो चार आदमी आकर धमकी दिया कि घर खाली करो नहीं तो मार कर फेंक देंगे। बोलते बोलते तीन आदमी मेरी पत्नी को लेकर पीछे चला गया और उसके साथ गलत करने की कोशिश किया। जब हल्ला गुल्ला किए हैं तो तीनों आदमी भागा है यहां से। हम लोग चाहते हैं कि हमको इंसाफ मिले,” बबलू ने कहा।

गांव वालों ने चंदा कर संगीता और बबलू को जेल से रिहा कराया

शिकायतकर्ता संगीता कुमारी और उसके पति बबलू कुमार सिंह जब जेल गए, तो रजवाड़ा गांव के लोगों ने पैसे जमा कर दोनों को ज़मानत दिलाई। संगीता ने कहा, “हम लोग निर्दोष थे इसलिए गांव वाले हमारा समर्थन किए और हमको छुड़ा कर लाए। अभी मेरे पति ऑटो चलाते हैं और हम घर पर रहते हैं। घर में दो, तीन बकरी रखे हैं वही देखभाल करते हैं ।”

रजवाड़ा गांव निवासियों का कहना है कि संगीता के सास, ससुर कई बार चोरी करते पकड़े गए थे, लेकिन लाख समझाने के बावजूद पैसों की उनकी लालसा खत्म नहीं हुई और वे अपने बेटे और बहू पर गलत काम करने के लिए दबाव डालने लगे।

“इन दोनों को हम लोग चार, पांच बार चोरी करते हुए पकड़े। आदमी लोग बात समझाता था लेकिन ये लोग समझता नहीं था। अपने बेटे को बोलता था चोरी करने, लेकिन यह बोलता था कि हम अपना मज़दूरी करते हैं, टेम्पो चलाके खाएंगे लेकिन यह काम नहीं करेंगे। वो दोनों अपने पतोह को गलत धंधा करने बोलता था,” गांव निवासी लालन सिंह ने कहा।

स्थानीय वार्ड सदस्य भोला सिंह ने कहा कि संगीता के सास ससुर ने कई बार चोरी की जिसको लेकर पंचायत बैठाई गई। इसके बावजूद चोरी न छोड़ने पर दपंत्ति पर केस किया गया जिसके बाद वे दोनों गांव से भाग गए।

Also Read Story

बिहार के औरंगाबाद में बेटे की चाहत में बुजुर्ग की नरबलि!

अररिया: पुलिस मुठभेड़ में तनिष्क लूटकांड का आरोपी चुनमुन झा की मौत

अररिया में अपराधी को गिरफ्तार करने गए ASI की मौत, ‘पीट-पीटकर हत्या नहीं’

अमरीकी नाबालिग से यौन शोषण की जांच से हाईकोर्ट खफा – “पुलिस ने भारत की छवि धूमिल की”

बिहार: जमूई के इस गांव में क्यों हुआ साम्प्रदायिक तनाव?

किशनगंज: दो सप्ताह से गायब ट्रेक्टर चालक का मिला शव, 5 गिरफ्तार

बिहार: कांग्रेस विधायक शक़ील अहमद खान के इकलौते बेटे ने की ख़ुदकुशी

किशनगंज: ट्रैक्टर समेत ड्राइवर 6 दिनों से गायब, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

अनंत सिंह व सोनू-मोनू के बीच गैंगवार की असल वजह क्या है?

“गांव से भागने के बाद वो अपने बेटे और पतोह पर केस कर दिया, दोनों को जेल हो गया। हम लोग सोचे कि ये दोनों तो चोर था ही, लेकिन उसका बेटा, पतोहू जेल में क्यों रहेगा, ये तो निर्दोष है। हम गांव वाले चंदा कर के इन दोनों को जेल से छुड़ाये। उसकी मां अपने पतोहू को गलत धंधा करने के लिए बोल रही थी जिसके लिए पतोह तैयार नहीं हो रही थी इस वजह से दोनों का पटरी नहीं खा रहा था,” भोला सिंह बोले।

पुलिस ने इस मामले में क्या कहा

कटिहार सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सद्दाम हुसैन ने बताया कि मामले की जांच में बहू द्वारा की गई शिकायतों को सही पाया गया है। कार्रवाई कर अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

उन्होंने कहा, “इस केस में चार्जशीट हुआ है। कुछ घरेलु विवाद था, महिला का आरोप था कि ससुराल में उसे प्रताड़ित किया जाता है। यह मामला हमारे डीएसपी सर की पर्यवेक्षण में था। इस केस में चार लोगों पर महिला का आरोप सही पाया गया है।”

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

सय्यद शादाब आलम बिहार के कटिहार ज़िले से पत्रकार हैं।

Related News

किशनगंज: लूट की फर्जी कहानी बना पैसे गबन करने के आरोप में फाइनेंस कंपनी का शाखा प्रबंधक गिरफ्तार

डायन के संदेह में हिंसा का शिकार होने वाली 97% महिलाएं दलित व पिछड़ी

अररिया: जमीन विवाद में मारपीट, 5 जख्मी, दो दर्जन लोगों पर एफआईआर

बिहार: पूर्णिया में कुख्यात इनामी डकैत बाबर का एनकाउंटर, छह अपराधी गिरफ्तार

बिहार: DSP की गाड़ी से हादसे में महिला की मौत, जान की कीमत लगी ₹3.3 लाख

किशनगंज में सक्रिय सेक्सटॉर्शन गैंग, बेडरूम तक ले जाकर ऐंठता है लाखों

बांग्ला पक्खो: पश्चिम बंगाल में हिंदी भाषियों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले लोग कौन हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

सेना भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के बावजूद ‘बेरोज़गार’ युवाओं का दर्द

Ground Report

वर्षों से पुल के इंतजार में कटिहार का कोल्हा घाट

किशनगंज ईदगाह विवाद: किसने फैलाई बिहार बनाम बंगाल की अफवाह?

दशकों के इंतज़ार के बाद बन रही रोड, अब अनियमितता से परेशान ग्रामीण

बिहार में सिर्फ कागज़ों पर चल रहे शिक्षा सेवक और तालीमी मरकज़ केंद्र?

दशकों से एक पुराने टूटे पुल के निर्माण की राह तकता किशनगंज का गाँव