शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने गुरूवार को अररिया जिले के कई स्कूलों का दौरा किया। के के पाठक द्वारा राजकीयकृत उच्च विद्यालय अररिया, बालिका उच्च विद्यालय अररिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गैयारी, कन्या प्राथमिक विद्यालय गैयारी के साथ-साथ कई अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। स्कूलों के निरीक्षण के दौरान अररिया जिला पदाधिकारी इनायत खान तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के क्रम में अपर मुख्य सचिव द्वारा स्कूलों में वर्ग कक्ष, पठन-पाठन, छात्रों की उपस्थिति और साफ सफाई को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये गये। विद्यालयों में उपस्थित छात्र-छात्राओं से उन्होंने संवाद किया और पठन-पाठन की जानकारी भी प्राप्त की तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी व उपस्थित प्रधानाध्यापकों को कई आवश्यक निर्देश भी दिये।
Also Read Story
के के पाठक इन दिनों स्कूल निरीक्षण को लेकर सीमांचल दौरे पर हैं। गुरूवार को ही उन्होंने पूर्णिया जिले के भी कई स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में वह पूर्णिया सिटी स्थित राजकीयकृत राजा पृथ्वीचंद उच्च विद्यालय पहुंचकर पठन-पाठन, क्लासरूम और शौचालयों की साफ-सफाई का जायज़ा लिया।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
