अररिया मंडल कारा में कैदी को पहुंचाने गए चौकीदार से जेल पुलिस ने मारपीट की। मारपीट से चौकीदार को सर पर गंभीर चोट आई है।
बताया जाता है कि सिकटी से कैदी को जेल पहुंचाने के लिए चौकीदार गया था, तो चौकीदार के साथ जेल के पुलिस कर्मचारियों ने जमकर मारपीट की। चोट इतनी ज्यादा लगी कि चौकीदार को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
Also Read Story
अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अररिया मंडल कारा में कैदी पहुँचाने गए सिकटी थाना के चौकीदार के साथ जेल के सिपाही ने बेरहम तरीके से मारपीट की है। इस बावत नगर थाने में मामला दर्ज भी करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक, सिकटी थाना के चौकीदार अमित कुमार पासवान अपने सहयोगी चौकीदार शंकर पासवान, चौकीदार प्रकाश पासवान, चौकीदार अनमोल पासवान व चौकीदार पंचानंद ऋषिदेव, सिकटी थाने से तीन कैदी लेकर अररिया कोर्ट आए थे।
वहां न्यायालय के आदेशानुसार तीनो कैदियों को मंडल कारा अररिया में भेजने का निर्देश दिया गया था। निर्देश का पालन करते हुए सभी चौकीदार तीनों कैदियों को लेकर शाम करीब साढ़े छ बजे मंडल कारा अररिया पहुंचे व तीनों कैदियों को मंडल कारा में जमा करने का अनुरोध किया।
इसी दौरान मंडल कारा अररिया के प्रवेश द्वार पर तैनात जेल के सिपाही द्वारा चौकीदार अमित कुमार पासवान को 20 रुपए देकर बोला गया कि पहले जेल गेट के बाहर से पानी लेकर आओ तब कैदी जमा होगा।
चौकीदार अमित कुमार पासवान रुपए लेकर गेट से बाहर पानी लेने गए और पानी का बोतल लेकर आए, तभी जेल गेट पर सिविल ड्रेस में खड़े जेल के एक अन्य सिपाही उनके साथ गाली गलौज करने लगा। इसका विरोध करने पर चौकीदार अमित कुमार पासवान के साथ मारपीट की और चौकीदार को जख्मी कर दिया।
पूरी घटना जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
इस मामले की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार द्वारा स्वयं जेल में जाकर की गई है। साथ ही जेल के सीसीटीवी फुटेज को देखा गया है। फुटेज में स्पष्ट प्रतीत होता है कि जेल गेट पर सिविल में खड़े जेल के सिपाही द्वारा उक्त चौकीदार से मारपीट की जा रही है। इस मामले को जेल पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में भी लाया गया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
