पूर्णिया में मक्का व्यापारी और उसके ड्राइवर के चेहरे पर कालिख पोतने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया।
मामला पूर्णिया के मरंगा थाना अंतर्गत हरदा बाज़ार का है, जहां त्रिभुवन साह नामक व्यापारी अपने ड्राइवर के साथ मक्का बेचने के लिए हरदा बाजार के मक्का व्यापारी दीपक पंडित के यहां आये थे। दीपक और उनके सहयोगियों ने त्रिभुवन साह पर चोरी का आरोप लगाया और चोरी की सजा के तौर पर साह और उनके ड्राइवर के आधे सिर के बाल मुंडवा कर चेहरे पर कालिख लगा दी।
Also Read Story
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हुआ, जिसके बाद यह मामला पुलिस की संज्ञान में आया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पूर्णिया सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि वीडियो के संज्ञान में आने के बाद एक टीम गठित की गई, जिसमें मरंगा थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस दल ने दो घंटों के भीतर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनमें दीपक पंडित, विनोद पंडित, नीतीश झा और नाई नवलेश ठाकुर शामिल हैं।
एसडीपीओ ने आगे बताया कि त्रिभुवन साह कटिहार जिले के मोरसंडा गांव का निवासी है। यह मामला व्यापारियों के बीच पैसों के लेनदेन का है। पैसों के कारण कुछ लोगों ने त्रिभुवन साह को रोक रखा था और उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।
“समाज में इससे खराब छवि जाती है। इस तरह की घटना किसी तरह से बर्दाश्त करने के काबिल नहीं है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने इस पर गंभीरतापूर्वक संज्ञान लिया और थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में तुरंत गिरफ्तारी हुई और सभी आरोपियों को जेल भेजा दिया गया है,” एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Hamre yahan Pardhanmantri yogna ke tahat sarak ka kaam lumsumb 5 saal se adhik ho gaya par bina sarak banaye hee tender ka Paisa nikal ke ghar le gya company per aaj Tak koi bhi Chan bin hoke kaam pura hone ke koi parkirya nahi yaha sab neta riswatkhori ka sikar hai public preshan sunne wala koi nahi Mob 7277105340