कटिहार जिले में दीपावली के अवसर पर हुई आतिशबाजी से आग लग गयी, जिसमें 6 दुकानें जलकर राख हो गयीं। मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित महमूद चौक का है। आतिशबाजी से आग की घटना देर रात हुई है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि दीपावली को लेकर आतिशबाजी चल रही थी, इसी दौरान आग की चिंगारी भड़क गई। देखते ही देखते आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयावह थी कि घटना के समय अफरा-तफरी मच गई।
Also Read Story
घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस और दमकल विभाग घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने से चाय-नाश्ते का एक होटल सहित कई अन्य दुकानों में रखा सार सामान जलकर राख हो गया।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।