Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

Fact Check: क्या सच में तेजस्वी की पत्नी ने जदयू विधायकों के गायब होने का दावा किया?

Reported By Umesh Kumar Ray |
Published On :
fact check did tejashwi wife really claim that jdu mlas are missing

“नीतीश कुमार के 17 विधायक गायब हो गये। वैसे तो 4-5 विधायकों से ही काम चल जाता। लेकिन, इधर तो आधी जदयू गायब हो गई। खेला होगा, सब जानते थे। लेकिन इतना बड़ा खेला होगा, शायद किसी को पता नहीं था।”


देश के बड़े हिन्दी अखबार दैनिक भास्कर ने गुरुवार, 8 फरवरी को अपने पटना संस्करण के पहले पेज पर सबसे ऊपर ये लिखा और बताया कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये बातें लिखी हैं।

दैनिक जागरण ने इससे एक दिन पहले 7 फरवरी को अपनी वेबसाइट पर एक खबर प्रकाशित की। खबर का शीर्षक है – ‘नीतीश कुमार के 17 विधायक गायब हो गये…’ तेजस्वी यादव की पत्नी का बड़ा दावा; सियासी हलचल तेज


7 फरवरी को ही ईटीवी भारत ने भी अपनी वेबसाइट पर यह खबर चलाई कि तेजस्वी यादव की पत्नी ने पोस्ट लिखकर दावा किया है कि जदयू के 17 विधायक गायब हो गये हैं

इधर, 8 फरवरी को दैनिक भास्कर में भी यह खबर छपने के कुछ घंटे बाद दूसरे मीडिया संस्थानों ने भी अपनी वेबसाइट पर ये खबरें चलाईं। अमर उजाला ने अपनी खबर में राजश्री यादव का जिक्र नहीं किया, लेकिन लिखा कि जदयू के 17 विधायकों के गायब होने का दावा है। खबर में लिखा गया – पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी का दावा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के 17 विधायक लापता हैं।

इसी तरह जी न्यूज ने भी अपनी वेबसाइट पर इससे संबंधी खबर प्रकाशित की। “नीतीश कुमार की पार्टी के 17 विधायक हो गये लापता! तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री के दावे ने तो गदर काट मचा दिया” शीर्षक से प्रकाशित खबर में वेबसाइट ने लिखा – नीतीश कुमार के 17 विधायक गायब हो गये। वैसे तो 4-5 विधायकों से ही काम चल जाता। लेकिन, इधर तो आधी जदयू गायब हो गई। खेला होगा, सब जानते थे। लेकिन इतना बड़ा खेला होगा, शायद किसी को पता नहीं था। इसी तरह लोकमत न्यूज, पत्रिका समेत अन्य वेबसाइट्स ने भी इसपर खबरें चलाईं।

न्यूज18 बिहार झारखंड, 4पीएम, बोलता हिन्दुस्तान समेत कई यूट्यूब चैनलों ने भी इस पर खबरें बनाईं।

Also Read Story

Fact Check: Kishanganj को लेकर अफवाह फैला रहा Jitendra, PM Modi भी हैं follower

Fact Check: बिहार में जहरीली शराब से मौत को लेकर विधानसभा में मंत्री ने दिए गलत आंकड़े?

Fact Check: अररिया में कर्ज़ में डूबे परिवार ने 9 हज़ार रुपये में अपने डेढ़ वर्षीय बेटे को बेचा?

Fact Check: क्या गोपालगंज में भारत बंद समर्थकों ने स्कूल बस में आग लगाई?

लोकसभा चुनावों से जोड़कर कन्हैया कुमार की 8 साल पुरानी फोटो वायरल

पीएम मोदी के लिए वोट की अपील करते राहुल गांधी का एडिटेड वीडियो वायरल

बिहार में राहुल गांधी के भाषण का एडिटेड वीडियो गलत दावों के साथ वायरल

Fact Check: क्या बिहार के स्कूलों में हिन्दू पर्वों का अवकाश घटाकर मुस्लिम त्यौहारों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं?

Fact Check: BPSC शिक्षक बहाली को लेकर News18 ने किशनगंज के इस गाँव के बारे में किया झूठा दावा

एक ही तरह के दावे करने वाली इन सभी खबरों का स्रोत एक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल है, जिसमें तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव की फोटो लगी है।

@Rajshree_yadav_ नाम के इस हैंडल के 52.6 हजार फॉलोअर्स हैं। मगर ऊपर उल्लेखित अखबारों, वेबसाइट्स और यूट्यूब चैनलों ने इस हैंडल को ही राजश्री यादव का आधिकारिक हैंडल मानकर जदयू विधायकों के गायब होने के दावे पर खबरें बना दीं।

2022 में बना हैंडल

हालांकि, उक्त हैंडल के प्रोफाइल में राजश्री यादव व कवर फोटो में राजश्री यादव व तेजस्वी यादव की तस्वीरें है, लेकिन उक्त हैंडल ने खुद को मीडिया व न्यूज कंपनी बताया है न कि तेजस्वी यादव की पत्नी। यह X हैंडल जुलाई 2022 में बना है और इसमें राजद से जुड़ी सामग्रियां ही पोस्ट की जाती हैं। हैंडल ने अपने बायो में लिखा है – जय राजद, तय राजद। मेरे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए नीचे लिंक क्लिक करें।

उक्त लिंक पर क्लिक करने पर राजश्री यादव नाम से ही एक यूट्यूब चैनल खुलता है, जो पिछले साल 25 मार्च को अस्तित्व में आया है। इस यूट्यूब चैनल पर तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव से जुड़े वीडियोज डाले गये हैं।

‘मैं मीडिया’ ने इस संबंध में युवा राजद के सोशल मीडिया प्रभारी आलोक चिक्कु से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि राजश्री यादव X पर नहीं हैं।

आलोक ने कहा, “जिस X हैंडल ने ये पोस्ट किया है, वो फेक हैंडल है और उनके नाम से X पर जितने भी हैंडल हैं, वे सभी फेक हैं। इन हैंडलों का राजद से या राजश्री यादव से कोई लेनादेना नहीं है।”

“राजश्री यादव का सिर्फ फेसबुक पर एक आधिकारिक पेज है। X पर उनका कोई अकाउंट नहीं है,” आलोक ने बताया।

बिहार विधानसभा में गठबंधनों की स्थिति

गौरतलब हो कि पिछले 28 जनवरी को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के मुखिया व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद के साथ गठबंधन खत्म कर लिया था और दोबारा भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने का ऐलान किया। उन्होंने 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और भाजपा के कोटे से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम बने।

इस घटनाक्रम के तुरंत बाद तेजस्वी यादव ने एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि “खेला होना बाकी है”। उनके इस रहस्य से भरे बयान को राजनीतिक हलकों में विरोधी खेमे के विधायकों के जोड़-तोड़ से जोड़कर देखा जाने लगा।

बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए कुल 122 विधायकों की जरूरत पड़ती है। मौजूदा आंकड़ों को देखें, तो राजद व उसकी अन्य सहयोगी पार्टियों को मिलाकर महागठबंधन के पस कुल 114 विधायक हैं। वहीं, जदयू के 45 विधायकों को मिलाकर एनडीए के पास 127 विधायक हैं, यानी कि बहुमत का आंकड़ा एनडीए के पास है। इसके अलावा एकमात्र निर्दलीय विधायक ने भी एनडीए को समर्थन देने का वादा किया है। वहीं, एआईएमआईएम का एकमात्र विधायक फिलहाल किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं है।

महागठबंधन को जादूई आंकड़ा पाने के लिए विरोधी खेमें से 8 विधायकों को तोड़ना होगा।

महागठबंधन में शामिल पार्टियों के नेताओं ने हाल में इस तरह के दावे किये हैं कि जदयू व भाजपा के कुछ विधायक उनके संपर्क में हैं। 12 फरवरी को बहुमत साबित करने के लिए बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होने वाला है। ऐसे में राजश्री यादव नाम के X हैंडल से जब जदयू विधायकों के गायब होने के हवाई दावे करता हुआ पोस्ट किया गया, तो अखबारों व वेबसाइटों ने इसकी प्रामाणिकता की जांच करने की जरूरत नहीं समझी और क्लिक-बेट की लालसा में इस पर खबरें बना दीं।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

Umesh Kumar Ray started journalism from Kolkata and later came to Patna via Delhi. He received a fellowship from National Foundation for India in 2019 to study the effects of climate change in the Sundarbans. He has bylines in Down To Earth, Newslaundry, The Wire, The Quint, Caravan, Newsclick, Outlook Magazine, Gaon Connection, Madhyamam, BOOMLive, India Spend, EPW etc.

Related News

India Today ने Assam के युवक की Kishanganj में हत्या की अफ़वाह फैलायी?

पूर्णिया: पाकिस्तानी झंडे की अफवाह के बाद मीडिया ने महिला को किया प्रताड़ित

सीमांचल में पलायन नहीं कर रहे हिन्दू, दैनिक जागरण के झूठ का पर्दाफाश

Fact Check: क्या दुनिया में सबसे ज्यादा बच्चे किशनगंज, अररिया में पैदा होते हैं?

स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी: आधी हकीकत, आधा फसाना

अभियान किताब दान: पूर्णिया में गांव गांव लाइब्रेरी की हकीकत क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

किशनगंज: एक अदद सड़क को तरसती हजारों की आबादी

क्या राजगीर एयरपोर्ट की भेंट चढ़ जाएगा राजगीर का 800 एकड़ ‘आहर-पाइन’?

बिहार: वर्षों से जर्जर फणीश्वरनाथ रेणु के गांव तक जाने वाली सड़क

निर्माण खर्च से 228.05 करोड़ रुपये अधिक वसूली के बावजूद NH 27 पर बड़े बड़े गड्ढे

विधवा को मृत बता पेंशन रोका, खुद को जिंदा बताने के लिए दफ्तरों के काट रही चक्कर