शुक्रवार को शिक्षा विभाग की ओर से विभिन्न स्कूल शिक्षक पदों के लिए निर्धारित योग्यताएं जारी कर दी हैं। प्राथमिक से प्लस टू तक के विद्यालय अध्यापक पदों के लिए जो भी शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक योग्ताएं आवश्यक हैं, विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में दर्ज हैं।
वर्ग (1-5) मूल कोटि विद्यालय अध्यापक के लिए निर्धारित योग्यताएं
अभ्यर्थी न्यून्तम 50 फीसद अंकों के साथ इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो तथा प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय डिप्लोमा(चाहे कोई भी नाम से हो) प्रशिक्षण प्राप्त हो। इसके अलावा इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष में 45 फीसद अंक प्राप्त अभ्यर्थी जिनको राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद(NCTE) द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय डिप्लोमा(चाहे कोई भी नाम से हो) हासिल हो, वो भी इसके लिए योग्य हैं। न्यून्तम 50 फीसद अंकों के साथ इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष पास हो और प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक(बीएलएड) हो।
Also Read Story
इसके अलावा निम्नांकित अभ्यर्थी भी इन पदों के लिए योग्य हैं
- न्यूनतम 50 फीसद अंकों के साथ इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष और शिक्षा शास्त्र(विशेष शिक्षा) में दो वर्षीय डिप्लोमा
- स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा
- स्नातक 50 फीसद अंकों के साथ और शिक्षा स्नातक(बीएड)
- न्यून्तम 50 फीसद अंक या इसके समकक्ष ग्रेड के साथ स्नातकोत्तर और तीन वर्षीय एकीकृत बीएड या एमएड
उर्दू शिक्षकों के लिए योग्यताएं
बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड या मौलाना मज़हरूल हक़ अरबी व फारसी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त मौलवी आलिम हो। जिन अभ्यर्थियों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से उर्दू में इंटरमीडिएट(50 अंकों के साथ) या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उर्दू में स्नातक किया है, वो भी इन पदों के लिए योग्य हैं।
बंगला शिक्षक पदों के लिए निर्धारित योग्यता
इंटरमीडिएट में 50 अंकों का बंगला या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बंगला में स्नातक की योग्यता बंगला शिक्षक पदों के लिए मान्य होगी।
वर्ग (6-8) विद्यालय अध्यापक के स्नातक कोटि के लिए निर्धारित योग्यताएं
- यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा
- स्नातक या स्नात्कोत्तर(कम से कम 50 फीसद अंकों के साथ) और बीएड न्यूनतम 45 फीसद अंकों के साथ स्नातक तथा शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक(बीएड)
- इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष(न्यून्तम 50 फीसद अंकों के साथ) और प्रारंभिक शिक्षा में चार वर्षीय स्नातक(बीएलएड) या चार वर्षीय बीए बीएससीएड या बीएएड या बीएससीएड
50 फीसद अंकों के साथ स्नातक या एक वर्षीय बीएड(विशेष शिक्षा) - न्यूनतम 50 फीसद अंक या इसके समकक्ष ग्रेड के साथ स्नातकोत्तर और तीन वर्षीय एकीकृत बीएड या एमएड
विषयवार अध्यापकों के लिए निर्धारित योग्यताएं
इसमें तीन प्रकार के विद्यालय अध्यापकों के पद हैं
(1) गणित तथा विज्ञान अध्यापक (2) समाजिक विज्ञान अध्यापक (3) भाषा विद्यालय अध्यापक
- अंग्रेज़ी तथा हिन्दी भाषा अध्यापक पद के लिए स्नातक स्तर पर प्रतिष्ठा(ऑनर्स) या सब्सिडियरी विषय के रूप में अंग्रेज़ी तथा हिन्दी विषय पठित हो
- गणित तथा विज्ञान अध्यापक पद के लिए स्नातक स्तर पर गणित / भौतिकी / रसायन शास्त्र / जीव विज्ञान में से कोई दो विषय पठित हो
- सामाजिक विज्ञान पदों के स्नातक स्तर पर इतिहास / भूगोल / राजनीति शास्त्र / अर्थशास्त्र / वाणिज्य / दर्शनशास्त्र / समाजशास्त्र / मनोविज्ञान / गृह विज्ञान में से कोई दो विषय पठित हो।
कक्षा (9-10) सामान्य विषय विद्यालय अध्यापक पद के लिए निर्धारित योग्यताएं
- संबंधित विषय या विषय समूह में कम से कम 50 फीसद अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर और शिक्षा में स्नातक(बीएड) या न्यूनतम 45 फीसद अंकों के साथ स्नातक अथवा स्नातकोत्तर और शिक्षा में स्नातक(बीएड)
- एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय या विषय समूह में चार वर्षीय बीएएड या बीएससीएड की उपाधि
विषयवार अध्यापक पदों के लिए योग्यताएं
- गणित शिक्षक पद के लिए- स्नातक स्तर पर गणित के साथ भौतिकी / इलेक्ट्रॉनिक्स / कंप्यूटर साइंस / रसायन विज्ञान / सांख्यिकी विषय पढ़ा हो
- विज्ञान- स्नातक स्तर पर जन्तु विज्ञान / वनस्पति विज्ञान / रसायन शास्त्र पढ़ा हो
- सामाजिक विज्ञान- स्नातक स्तर पर ऑनर्स या सब्सिडियरी विषय के अंतर्गत भूगोल / इतिहास / अर्थशास्त्र व राजनीति शास्त्र में से कोई दो विषय पढ़ा हो, जिसमें अनिवार्य रूप से एक विषय भूगोल या इतिहास हो
- इसके अलावा भाषा विषयों के लिए संबंधित विषय में स्नातक स्तर पर तीनों वर्षों में पढ़ा होन चाहिए।
प्लस टू (11-12) स्कूलों में विद्यालय अध्यापक पद के लिए निर्धारित योग्यताएं
सामान्य विषय अध्यापक विषय के लिए
- संबंधित विषय में न्यूनतम 50 फीसद अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण और एनसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक(बीएड)
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर अथवा इसके समतुल्य उत्तीर्ण और एनसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड या बीएससीएड
- न्यूनतम 50 अंकों या उसके समकक्ष ग्रेड के साथ संबंधित विषयों में स्नातकोत्तर और तीन वर्षीय एकीकृत बीएड-एमएड
विषयवार शिक्षकों की योग्यताएं
- गणित- स्नातकोत्तर स्तर पर गणित / एप्लाइड गणित पढ़ा हो
- भौतिकी शिक्षक के लिए- स्नातकोत्तर स्तर पर भौतिकी / इलेक्ट्रॉनिक्स / एप्लाइड भौतिकी / न्यूक्लियर भौतिकी
- रसायन शास्त्र शिक्षक- स्नातकोत्तर स्तर पर रसायन शास्त्र / बायो-रसायन शास्त्र
- अर्थशास्त्र शिक्षक- स्नातकोत्तर स्तर पर अर्थशास्त्र / एप्लाइड अर्थशास्त्र / व्यवसाय अर्थशास्त्र
- वाणिज्य शिक्षक- वाणिज्य में स्नातकोत्तर की डिग्री, एप्लाइड / व्यवसाय अर्थशास्त्र में एमकॉम की डिग्री इसके लिए मान्य नहीं है
- जीव विज्ञान शिक्षक- स्नातकोत्तर स्तर पर वनस्पति विज्ञान / जन्तु विज्ञान / लाइफ साइंस / बायो साइंस / जेनेटिक्स / सूक्ष्म जीव विज्ञान / बायोटेक्नोलॉजी / मोलिकुलर जीव विज्ञान / प्लांट फिजियोलॉजी। इसके अलावा स्नातक स्तर पर वनस्पति विज्ञान और जन्तु विज्ञान पढ़ा होना आवश्यक है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Main 9mi pass hun mujhe Naukari chahie