किशनगंज: किशनगंज के दिघलबैंक पंचायत भवन के सभागार में स्थानीय मुखिया पूनम देवी की अध्यक्षता में नेपाल भारत मैत्री संघ की बैठक आयोजित हुई। बैठक में किशनगंज सांसद डॉ. मो.जावेद सहित नेपाल भारत मैत्री संघ उपशाखा सुरंगा झापा नेपाल के दर्जनों सदस्य उपस्थित हुए।
बैठक के दौरान वक्ताओं ने भारत नेपाल के बीच सदियों से चले आ रहे रोटी बेटी के संबंध पर चर्चा करते हुए कहा कि नेपाल और भारत के बीच पौराणिक संबंध है। दोनों पड़ोसी देशों के बीच भौगिलिक, रहन सहन आदि चीजों में समानता है पर किन्ही कारणों से थोड़ी बहुत रिश्तों में कुछ दूरी देखी जा सकती है। सदस्यों ने दोनों देशों के बीच संबंध और बेहतर बनाने पर चर्चा करते हुए दिघलबैंक सीमा पर कस्टम कार्यालय खोलने की मांग की।
Also Read Story
वक्ताओं ने कहा कि दिघलबैंक सीमा पर कस्टम कार्यालय खुल जाने से दोनों देशों के नागरिकों के साथ व्यवसाय के लिए बेहतर साबित होगा। बैठक के दौरान गत दिनों भारत सरकार द्वारा करायी गयी जांच में दिघलबैंक बहादुरगंज मुख्य सड़क के 22 किलोमीटर एकल लेन व अन्य सुविधाओं का आभाव के कारण तत्काल सीमा शुल्क कार्यालय खोलना संभव नहीं होने की बात पर मैत्री संघ के सदस्यों ने कहा कि गलगलिया में भी दिघलबैंक की तरफ एकल सड़क व अन्य सुविधाओं का आभाव है पर वहां सीमा शुल्क कार्यालय खुला है। दिघलबैंक भाया बहादुरगंज से बायसी तक चौड़ीकरण के साथ सड़क बनना पास हो गया है, जिसका निर्माण कार्य शुरू है। इस पर सांसद ने कहा कि वह एक बार फिर वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार को पत्र लिखकर सीमा पर सीमा शुल्क कार्यालय खोलने की मांग करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से दिघलबैंक मुखिया पूनम देवी, गणेश कुमार सिंह, कोसी प्रदेश सभा के सदस्य लखी कुमारी गणेश, नेपाल भारत मैत्री संघ के अध्यक्ष अर्जुन बोहोश, उपाध्यक्ष कुमार मनी पोखरेल आदि उपस्थित थे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।