कटिहार जिले के बलरामपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिहागांव पंचायत के निवासी मोहम्मद मुश्फिक का शव रविवार को घर पहुंचा। 30 वर्षीय मोहम्मद मुश्फिक सूरत में प्रवासी मजदूर थे, जहां साइट पर सरिया लगने के कारण गंभीर चोट आई थी।
आनन-फानन में सहयोगियों द्वारा एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई।
Also Read Story
परिजनों के अनुसार, मोहम्मद मुश्फिक अपने घर में कमाने वाला इकलौता व्यक्ति था। उसके परिवार में बूढ़े मां बाप बीवी और दो बच्चे हैं।
रविवार को जब एंबुलेंस से उनका शव पैतृक गांव सिहागांव पहुंचा तो परिजनों में चीख-पुकार मच गई। बेटे का शव देखकर बूढ़े मां बाप बेसुध हो गए। उनकी पत्नी को अब बच्चों की पढ़ाई और घर चलाने की चिंता सता रही है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से सरकारी मुआवजा देने की मांग की। प्रशासन ने हर संभव सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया है।
बता दें कि पिछले 1 साल में प्रखंड क्षेत्र में पांचवें प्रवासी मजदूर का शव गांव पहुंचा है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
