बिजली विभाग के द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के घर पर पुराने डिजिटल मीटर को हटाकर नए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाएं जाने के विरोध में किशनगंज के दर्जनों बिजली उपभोगताओं ने शहर के पश्चिमपाली स्थित बिजली विभाग के कार्यालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही विधुत विभाग एवं बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, उसके उपरांत आंदोलन कर रहे लोगों ने विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा।
लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगते ही बिजली का बिल अधिक आने लगा है। घरों में विभाग द्वारा लगाए नए स्मार्ट प्रीपेड मीटर, पूर्व में लगे डिजिटल मीटर की तुलना में अत्याधिक तेजी से चल रहे हैं। लोगो ने कहा कि बिजली बिल अधिक आने से घरों के आर्थिक बजट को बिगाड़ कर रख दिया है।

विधुत उपभोक्ताओं ने कहा कि शहर के जिन उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग चुका है, उनके यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर के नाम पर ज्यादा पैसा कट रहा है। लोगो ने कहा कि अगर नए स्मार्ट प्रीपेड मीटर को हटाकर पुराने डिजिटल मीटर नही लगाया गया तो शहर में विजली विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
वही विजली विभाग के अधीक्षण अभियंता ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर सरकार का महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाना अनिवार्य है, अगर किसी भी उपभोक्ता को परेशानी है तो कार्यालय में शिकायत करें, उनकी शिकायत दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लगाने से विधुत उपभोक्ता को कई तरह के फायदे है।
किशनगंज: क्यों राष्ट्रीय स्तर से आगे नहीं जा पाते जिला के ‘सुपर टैलेंटेड’ शतरंज खिलाड़ी?
कहीं बारिश, कहीं सूखा – बदलते मौसम से सीमांचल के किसानों पर आफत
Great post