बिहार के किशनगंज स्थित AIMIM प्रदेश कार्यालय में पार्टी के बिहार जेनरल सेक्रेटरी इंजीनियर आफताब अहमद ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि अररिया सीट पर राजद ने जो उम्मीदवार उतारा है, उसको लेकर लोगों में नाराज़गी है, इसलिये अररिया सीट पर AIMIM अपना उम्मीदवार खड़ा करने पर विचार कर रही है।
आफताब ने कहा कि अररिया सीट पर चुनाव लड़ने की मांग वहां के कार्यकर्ताओं ने की है, इसलिये जल्द ही अररिया सीट पर भी प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जायेगी।
Also Read Story
उन्होंने बिहार की तीन लोकसभा सीट दरभंगा, शिवहर और काराकाट के लिये AIMIM प्रत्याशी के नामों की घोषणा भी की। प्रेस कांफ्रेंस में उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन और दरभंगा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए गये मो. कलाम भी मौजूद थे।
दरभंगा लोकसभा सीट से मो. कलाम, काराकाट सीट से प्रियंका चौधरी और शिवहर सीट से राणा रंजीत सिंह को पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
AIMIM ने राजद पर उठाए सवाल
इस दौरान उन्होंने राजद द्वारा कम संख्या में मुस्लिम उम्मीदवार खड़ा करने को लेकर भी राजद पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से राजद ने सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं, उसको लेकर अक़्लियतों में काफी रोष है।
“पिछले दिनों सीटों का बंटवारा जिस तरह से राजद ने किया है, उसको लेकर अक़्लियतों में बड़ा रोष है। काफी नाराज़गी भी देखी जा रही है। लोग कह रहे हैं कि आपने (राजद ने) 22 कैंडिडेट्स का ऐलान किया है जिसमें मुसलमानों को जो आपको बराबर वोट देते आ रहे हैं, उनको सिर्फ दो सीटें दी हैं,” उन्होंने कहा।
उन्होंने आगे कहा, “आप दूसरी तरफ एमवाई कंबिनेशन में यादवों को आठ टिकट दिया है। आपने 22 में से 8 सीट यादवों को दिया है और दो सीट मुसलमानों को दिया है, उसमें मुसलमानों में खासतौर से नौजवानों में बड़ी नाराज़गी है। वे कहते हैं कि राजद ने हमारे साथ बड़ा सौतेलापन का सबूत दिया है।”
इंजीनियर आफताब ने आगे बताया कि नाराज़ नौजवान AIMIM पर ज्यादातर जगहों पर उम्मीदवार खड़ा करने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्टेट कमिटी कई नामों पर विचार कर रही है, हालांकि इसका फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ही करेंगे कि पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
वहीं, दरभंगा लोकसभा सीट के लिये घोषित प्रत्याशी मो. कलाम ने पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी ने उनपर जो विश्वास जताया है, वह उसी विश्वास के साथ जनता का भरोसा जीतकर पार्टी को मजबूत करेंगे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।