बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि दरभंगा के शोभन में एम्स बनाने को लेकर केंद्र से मंजूरी मिल गई है। केंद्र सरकार की ओर से दरभंगा एम्स की ऊंचाई जो पहले से निर्धारित थी, उसको और बढ़ाने के लिए कहा गया है। राज्य सरकार इस पर अमल करते हुए इसकी ऊंचाई और बढ़ा रही है।
दरभंगा में पत्रकारों से चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि इससे दरभंगा शहर का काफी विस्तार भी हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि पटना के बाद बिहार में दूसरा एम्स दरभंगा में बनेगा, जिसके लिए शोभन में जमीन चिह्नित कर ली गई है।
Also Read Story
दरभंगा दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री ने 2,742.04 करोड़ रुपये की लागत से दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल को पुनर्विकसित करने की योजना के तहत प्रति वर्ष 250 मेडिकल स्टूडेंट के शैक्षणिक भवन व 2,100 शैय्या (बेड) का अस्पताल तथा मोहनपुर स्थित राजकीय महारानी रामेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निर्माण का शिलान्यास किया।
साथ ही मुख्यमंत्री ने 194.08 करोड़ रुपये की लागत से 400 शैय्या के सर्जिकल ब्लॉक सहित विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि दरभंगा में एम्स स्थापित करने के लिए शोभन काफी अच्छी जगह है, जिसको राज्य सरकार ने चिन्हित किया है। वहां आवागमन के लिए बेहतर कनेक्टविटी है, जहां लोग आसानी से पहुंच सकते हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।