गृह मंत्री अमित शाह के अररिया आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। गृह मंत्री एसएसबी 56वीं बटालियन के आवासीय परिसर में भवनओं का उद्घाटन करेंगे। इन भवनों में 192 जवानों के रहने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही इनमें 10 महिला जवान और चार पदाधिकारी और 10 सफाई कर्मी के रहने की व्यवस्था की गई है।
इसके निर्माण में 21 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। जिस भवन का शिलान्यास गृह मंत्री करेंगे, वो जोगबनी नगर पंचायत स्थित भेड़यारी में है। इस भवन की दूरी कार्यक्रम स्थल से लगभग सवा किलोमीटर है। भवन का उद्घाटन करने के बाद गृह मंत्री कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे, जहां बुजुर्ग बुद्धिजीवी और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
सुरक्षा को लेकर अररिया सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि गृह मंत्री के आगमन को लेकर जगह-जगह मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की नियुक्ति की गई है। ढाई सौ जगहों को चिन्हित किया गया है जहां पुलिस और एसएसबी के जवान सुरक्षा में तैनात हैं। वहीं मुख्य कार्यक्रम स्थल पर एक इलेक्ट्रॉनिक स्टेज का भी निर्माण कराया गया है, जहां से गृह मंत्री लोगों को संबोधित करेंगे।
फारबिसगंज से भाजपा विधायक विद्यासागर केसरी ने पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया, “ये सीमावर्ती क्षेत्र बहुत ही संवदेनशील है। इस क्षेत्र में जिस तरह राष्ट्र विरोधी ताकतों ने अपना फन उठाने का काम किया है। समय समय पर गृह मंत्री जी के आने से निश्चित रूप से राष्ट्र विरोधी ताकतों का फन कुचलने का काम हुआ है।”
“सीमावर्ती क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। SSB के कैंप बनने से और चारों ओर जाल बिछाने से इन लोगों पर नकेल कसने का काम किया जा रहा है। अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और सुपौल ज़िलों में जिस प्रकार से बांग्लादेश और नेपाल से घुसपैठिया योजनाबद्ध तरीका से भारत विरोधी काम करने का मंसूबा बनाए हैं, निश्चित रूप से इनके आने से उनके मंसूबों पर पानी फिरेगा,” विद्यासागर केसरी ने आगे कहा।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
