अररिया जिले के जोकीहाट प्रखंड से आवास योजना में गड़बड़ी की लगातार शिकायत मिलने के बाद प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। प्रखंड के एक ग्रामीण आवास सहायक को सेवा मुक्त तो दूसरे पर जुर्माना लगाया गया है। इस खबर से जिले के सभी ग्रामीण आवास सहायकों में हड़कम्प मचा हुआ है। सभी अपनी-अपनी फाइलों और दस्तावेजों को दुरुस्त करने में लग गए हैं।
दरअसल जोकीहाट स्थित पथराबाड़ी के ग्रामीणों ने उप-विकास आयुक्त से प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता की शिकायत की थी। शिकायत के बाद इसकी जांच चल रही थी। जांच के उपरांत तीन ग्रामीण आवास सहायक से स्पष्टीकरण मांगा गया था। इनमें से सिर्फ एक ग्रामीण आवास सहायक पंकज कुमार ने पूर्ण रूप से स्पष्टीकरण उप-विकास आयुक्त को सौंपा।
Also Read Story
बाकी दो आवास सहायकों के खिलाफ अनियमितता व विभागीय मार्गदर्शिका के उल्लंघन के मामले में उप-विकास आयुक्त संजय कुमार द्वारा आदेश जारी कर कार्रवाई की गई। एक ग्रामीण आवास सहायक को सेवा से मुक्त तथा एक अन्य के विरूद्ध मूल मानदेय में 10 प्रतिशत की दर से एक वर्ष तक कटौती का आदेश जारी किया गया। जिस ग्रामीण आवास सहायक को सेवा से मुक्त किया गया है, उनका नाम ललन कुमार है। वह जोकीहाट में कार्यरत थे।
दूसरे ग्रामीण आवास सहायक जिनके मानदेय में एक वर्ष तक 10 प्रतिशत कटौती करने का आदेश जारी हुआ है, उनका नाम कमलरूल होदा है और वह जोकीहाट प्रखंड के पथराबाड़ी में कार्यरत हैं। उप-विकास आयुक्त संजय कुमार ने अररिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी को सेवा से मुक्त हुए ग्रामीण आवास सहायक के पास से सभी आवश्यक दस्तावेज वापस लेने का निर्देश दिया है। साथ ही उनकी जगह पर निकटतम ग्रामीण आवास सहायक को अतिरिक्त प्रभार देने को कहा गया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।