बिहार के पूर्णिया में एक ऑटो पर जूट से लदा ट्रक पलट जाने से एक ही परिवार के दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में गर्भवती महिला और उसकी 4 साल की बेटी शामिल है।
हादसा पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के गुलाब बाग जीरो माइल पर हुआ है।
Also Read Story
घटना के संबंध में ऑटो पर सवार चश्मदीद शगुफ्ता ने बताया कि वे लोग डगरवा से सिकंदरपुर के लिए ऑटो से रवाना हुई थीं। ऑटो में शगुफ्ता की बड़ी बहन गर्भवती शाइस्ता और उनकी दो बच्ची सवार थी। जैसे ही ऑटो पूर्णिया जीरोमाइल पहुंची, गोलंबर पार करने के दरमियान जूट से लदा एक ट्रक उनकी ऑटो पर पलट गया। हादसे के वक्त शगुफ्ता ऑटो के किनारे में बैठी थी। वह छोटी बच्ची 3 वर्षीय अलीशा को पकड़ कर कूद गई, जिससे उनकी जान बच गई।
घटना के बाद जीरो माइल पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत कर ट्रक में दबी मां बेटी को किसी तरह बाहर निकाला और आननफानन में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की। इधर घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार का पूरा गांव मेडिकल कॉलेज में उमड़ पड़ा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।