कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के कलमेघा मोड़ के समीप उस समय हड़कंप मच गया जब एक लगभग 25 वर्षीय अज्ञात युवक लहूलुहान अवस्था में दिखाई पड़ा।
ग्रामीणों ने बताया कि यह घटना लगभग साढ़े 3 बजे दिन की है। उक्त युवक कलमेघा मोड़ कैसे पहुंचा, उसका गला किसने रेता, युवक का घर कहां है व उसका नाम क्या है, ख़बर लिखने तक पता नहीं चल पाया है।
Also Read Story
युवक ब्लू टीशर्ट पहने व मेहरून रंग के हाफ पैंट में है। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक लगभग 2 घंटे तक सड़क किनारे पड़ा रहा व लोग तमाशा देखते रहे।
घटना की सूचना मिलते ही आजमनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक को एंबुलेंस में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
आजमनगर थाना प्रभारी ने शव का पंचनामा कर सदर अस्पताल कटिहार पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।