बिहार बोर्ड की 12 वीं के नतीजे आ गए हैं । इस बार भी लड़कियों ने टॉप कर परचम लहरा दिया है।
पूर्णिया के बायसी उच्च विद्यालय की छात्रा मोहद्देसा ने 475 अंक लाकर आर्ट्स संकाय के साथ साथ बिहार टॉपर हुई हैं। पूर्णिया के अमौर प्रखंड स्थित नहराकोल पंचायत के डोहवाबारी की रहने वाली मोहद्देसा ने सुदूर गांव में रहकर ये करनामा कर दिखाया है।
Also Read Story
मोहद्देसा के पिता मोहम्मद जुनैद आलम उच्च विद्यालय बायसी के ही सहायक शिक्षक हैं। मोहद्देसा की माँ रजिया बेगम एक गृहणी है।
मोहद्देसा ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि वह आगे चलकर यूपीएससी करना चाहती हैं। अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि जो छात्र पढ़ने लिखने वाले होते हैं वो किसी भी परिस्थिति में पढ़ लेते हैं। डिजिटल युग आ गया है लेकिन उन्होंने सिर्फ 12वीं की पढ़ाई के सम्बंध में ही मोबाइल का इस्तेमाल किया। बाकी छात्रों के नाम संदेश देते हुए मोहद्देसा ने कहा कि पढ़ाई सबसे अहम है, पढ़ाई के बगैर ज़िंदगी नहीं है।
मोहद्देसा के पिता मो जुनैद आलम ने बताया कि मोहद्देसा को लेकर उन्हें काफ़ी उम्मीद थी। वह खुद से करना चाहती है हर कुछ, इसलिए आज वह राज्य की टॉपर बनी है। उसे कभी पढ़ाई के लिए ज़ोर नहीं दिया गया। शुरू से लगता था कि उसे पढ़ाई के लिए छोड़ दिया जाए, ताकि खुद की मर्ज़ी से पढ़ सके। मोहद्देसा यूपीएससी करना चाहती है जिसके लिए वह तन मन धन से सहयोग करेंगे। मोहद्देसा के पिता जुनैद उसी स्कूल में सहायक शिक्षक हैं जहां से मोहद्देसा ने 12वीं की है।
बायसी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद मुजाहिदुल इस्लाम ने बताया कि मोहद्देसा 11वीं से उनके विद्यालय में पढ़ाई कर रही है। पढ़ने में होनहार है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
