दिघलबैंक में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
किशनगंज के दिघलबैंक थाना क्षेत्र के पुराना हाट तुलसिया में सोमवार की रात एक व्यक्ति को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 52 वर्षीय नसीम अख्तर उर्फ चुन्नू के रूप में हुई है। मंगलवार की सुबह परिजनों को घटना की जानकारी तब मिली, जब वह सुबह देर तक नींद से नहीं जगा। कमरे में जाकर देखा, तो वह खून से लथपथ अपने बेड पर मृत पड़ा था।
Also Read Story
हत्या की खबर इलाके में फैलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जानकारी के मुताबिक नसीम अख्तर उर्फ चुन्नू अविवाहित था और बीती रात अपने घर के बाहर वाले कमरे में सोया हुआ था, तभी किसी व्यक्ति ने उसके सिर पर गोली मार दी। मौके पर पहुंचे दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने घटना वाले कमरे का मुआयना किया और सभी चीजों को जब्त कर लिया। दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुनिल कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
घटना को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। घटना की पुष्टि करते हुए एसपी ने कहा कि वैज्ञानिक तरीक़े से मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है। वह कई बार नेपाल की जेल में भी बंद था।एसपी ने कहा कि मृतक का विधवा महिला के साथ अवैध संबंध था और उसका अन्य व्यक्ति के साथ जमीन विवाद भी चल रहा था। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। कॉल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हत्याकांड से पर्दा उठ पायेगा।
पूर्णिया शहर के बड़े अस्पताल मैक्स 7 में डॉक्टर की मौत
पूर्णिया शहर के बड़े अस्पताल मैक्स 7 में एक डॉक्टर की मौत हो गई मंगलवार सुबह सूचना मिली कि मैक्स 7 के कार्डियोलोजिस्ट डॉ सोमनाथ मुखर्जी अपने अस्पताल चैम्बर में ही मृत पाए गए। बताया जा रहा है कि डॉ मुखर्जी ने आत्महत्या की है। मगर जब मीडिया कर्मी अस्पताल पहुंचे तो उन्हें शव के पास जाने से रोक दिया गया और न ही इस पर कोई कुछ कहने को तैयार था।
मीडिया कर्मियों के साथ इस बीच तीखी बहस भी हुई। मगर गार्ड ने शव तक जाने की इजाज़त नहीं दी। सूचना मिलने पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सरोज अस्पताल पहुंचे और पूछताछ शुरू की। सदर एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के क्रम में अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि उन्हें फ़ूड पॉइजनिंग की शिकायत थी। वहीं दूसरी तरफ एसडीपीओ यह भी कहते हुए सुने गये कि मृत चिकित्सक के आसपास से भारी मात्रा में एनेस्थेसिया पाया गया है और प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या का मामला लग रहा है। एससडीपीओ के मुतआबिक उनकी पारिवारिक परेशानी भी थी। यह पूछे जाने पर कि आत्महत्या और फूड पॉइजनिंग एक साथ कैसे हो सकता है, तो एसडीपीओ ने कहा कि मामला जांच का विषय है।
वहीं दूसरी तरफ अस्पताल की कार्यशैली भी संदेह के घेरे में है । न ही मृतक के शव को देखने दिया जा रहा है और न ही मीडिया कर्मी से कोई बात करना चाह रहा है। दबी आवाज़ में लोग अस्पताल द्वारा प्रताड़़ना की बात भी करते सुनाई पड़े मगर कैमरे के सामने कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं हुआ।
सड़क पर सूख रहे मक्का से बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त
अररिया जिले के सिकटी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सैद पोखर के समीप सड़क पर ग्रामीणों द्वारा मक्का सुखाने के लिए रखा गया था, जिस पर बाइक चढ़ने से बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा। इस दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा बाइक सवार युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक की देखरेख में उसका उपचार किया गया। वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायल युवक की पहचान सिकटी थाना क्षेत्र के सैदाबाद निवासी मिथुन यादव के रूप में हुई है। घायल युवक के परिजनों ने बताया कि युवक अपने घर की ओर जा रहा था तभी हादसा हुआ।
रोक के बाद भी बेलवा पुल पर भारी वाहन का परिचालन जारी
अररिया-बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर बना बेलवा पुल क्षतिग्रस्त और कमजोर होने के कारण डीएम के आदेश पर अररिया-बहादुरगंज मुख्य मार्ग एनएच 327 पर भारी मालवाहक वाहन के परिचालन पर रोक लगाई गई है। इसके बावजूद बेलवा पुल से भारी मालवाहक वाहन का परिचालन हो रहा है, जिसे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा बेलवा पुल पर बैनर लगाकर पुल क्षतिग्रस्त होने किया सूचना दी गई है, लेकिन दूसरी ओर बहादुरगंज से अररिया की ओर आने वाले भारी मालवाहक वाहन का परिचालन धड़ल्ले से हो रहा है जिससे कभी भी पुल पर कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
अपहरण आरोपित दंपति की ग्रामीणों ने की पिटाई
लापता स्कूली बच्चे को सुबह पुलिस ने बरामद किया तो शाम होते होते आरोपित दंपति को ग्रामीणों ने खदेड़ा और जमकर पिटाई की| पिटाई करने के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। इधर गिरफ्तार आरोपित पति पत्नी का कहना है कि बच्ची खुद ही उनके पास आई है। घर वालों को सूचना देने से पहले ही बच्ची ने पति पत्नी का मोबाइल छीन लिया और सिम निकाल दिया। हालाँकि स्थानीय लोगों को ये दलील बिलकुल भी हजम नहीं हुई है और लोगों ने पहले पिटाई की और फिर के हाट थाना के हवाले कर दिया।
दरअसल पुर्णिया के के. हाट थाना अंतर्गत उर्स लाइन कान्वेंट स्कूल से पांचवीं क्लास की छात्रा श्रुति का स्कूल गेट के बाहर से अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया था। जिसके लगभग 40 घण्टे बाद पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया था। बताया गया था कि 14 मई की दोपहर मधुबनी के राजेंद्र नगर निवासी कृष्ण मोहन राय की 13 वर्षीय बेटी श्रुति हर दिन की तरह स्कूल गई थी। निजी वैन से आना जाना होता था। मगर 14 मई को स्कूल में छुट्टी होने के बाद जब काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। इस दौरान गायब छात्रा की दोस्त रिया ने बताया कि उसे एक महिला अपने साथ लेकर चली गई। इसके बाद लापता छात्रा की मां द्वारा उनके घर की पूर्व किराएदार कविता सिंह और उसके ड्राइवर पति पर बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया गया।
इधर पुलिस लगातार बच्चे की तलाश में आरोपित कविता और उनके पति पर दबाव बनाती रही। सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि 16 मई की सुबह सूचना के आधार पर पुर्णिया बस स्टैंड से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया है। फिलहाल बच्ची से पूछताछ जारी है और इस मामले में लापता होने के कारणों की जांच कर रही है।
अररिया में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट
सोमवार को अररिया के भरगामा थाना क्षेत्र के खजूरी में चरैया पूर्वी टोला वार्ड संख्या 10 में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गई, जिसमें एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान एक की मौके हो गई। मृतक की पहचान घुटर पासवान के रूप मे हुई है। वहीं, घायलों में वकील पासवान, अनीता देवी, सिकंदर पासवान, शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
पेड़ गिरने से दिघलबैंक-बहादुरगंज मुख्य सड़क पर जाम
किशनगंज के दिघलबैंक प्रखण्ड क्षेत्र में तेज आंधी के कारण जगह जगह पेड़ गिर गये हैं। तुलसिया के कदमटोली तथा बहादुरगंज के बिरनिया के पास मुख्य सड़क पर पेड़ गिरने से दिघलबैंक-बहादुरगंज मुख्य सड़क पर जाम लग गया। मंगलवार को कदमटोली से तुलसिया बाजार तक जाम लगने से घण्टों तक वाहनों और आम लोगो को परेशानी का सामना करना। लोगों को मजबूरन लोहागड़ा व अन्य रास्तों के सहारे आना जाना पड़ा।
वी फ़ॉर यू संगठन ने अनाथ लड़की की शादी कराई
सोमवार को किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र की इकड़ा पंचायत के सलाम पुर गांव की एक युवती की शादई होनी थी लेकिन मां बाप के जिंदा नहीं रहने के चलते युवती अपनी बड़ी बहन के यहां रहती थीं। इस युवती की मदद के लिए वी फ़ॉर यू संगठन आगे आया और शादी करवा कर ससुराल विदा किया। वी फ़ॉर यू के अध्यक्ष वकार अकरम ने अपनी टीम के साथ साथ सोशल मीडिया के माध्यम से इस अनाथ बेटी के लिए मदद की गुहार लगाई थी, जिसके बाद लोगों ने गिफ्ट से लेकर नकद से मदद की। शादी में बहादुरगंज के विधायक अंजार नईमी और स्थानीय लोग मौजूद थे।
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में सवार गर्भवती महिला को ट्रेन से उतरवाकर प्रसव कराया गया
कटिहार जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर स्थित गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में सवार एक गर्भवती महिला को ट्रेन से उतरवाकर सुरक्षित प्रसव कराया गया। महिला अपने पति ससुर व अन्य रिश्तेदार के साथ इटावा से किशनगंज जाने के लिए सामान्य बोगी में यात्रा कर रही थी। प्रसव पीड़ा उठने पर सभी के सहयोग से डॉक्टर की टीम को बुलाया गया और ट्रेन से उतार कर सुरक्षित प्रसव कराया गया। डॉक्टर ने जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया और आगे यात्रा करने की सलाह दी। रेलवे ने उक्त महिला महिला और उसके परिजनों को राजधानी एक्सप्रेस में गंतव्य स्थान किशनगंज के लिए सुरक्षित भेजा गया।
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद
कटिहार में हीरो शोरूम के कैशियर को बैंक में रुपया जमा करने जाने के दौरान गोली मारकर हत्या को लेकर मंगलवार सुबह पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पहुंचे। पीड़ित परिवार के बरमसिया स्थित आवास पर उन लोगों से मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि कई बार उनको एसपी और पुलिस के बरीय अधिकारी से बातचीत हुई है। जल्द मामले का उद्भेदन होगा, इस दौरान उन्होंने निजी प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी लगाने का सुझाव दिया।
डिप्टी सीएम ने कहा की सरकार परिवार को नियम अनुसार मुआवजा देगी। बताते चलें कि कैशियर कल दिनदहाड़े मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हीरो शोरूम से चंद कदम की दूरी में बैंक में रुपया जमा करने जा रहे हैं, तभी गोली मारकर लूट घटना को अंजाम दिया गया था। उधर, जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने भी मृतक के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की।
सात दिवसीय भगवान महाविष्णु यज्ञ में पहुंचे एमएलसी डॉ दिलीप कुमार जायसवाल
किशनगंज के फुलवाड़ी गांव स्थित भोवेन नगर में सात दिवसीय भगवान महाविष्णु यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जहां यज्ञ के तीसरे दिन दर्शन के लिए कार्यक्रम स्थल पहुचे भाजपा एमएलसी डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने मौके पर पूजा अर्चना के बाद पत्रकारों को अररिया डीएम इनायत खान की उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने अररिया के सुंदर धाम मंदिर में जलाभिषेक की, इससे समाज को उन्होंने संदेश दिया कि सभी धर्मों के लोगों को एक दूसरे के धर्म के प्रति आदर और सम्मान होना चाहिए।
मैं मीडिया का 17 मई सीमांचल बुलेटिन
अररिया: बेलवा पुल बंद होने से बढ़ गई सामानों की कीमत
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।