कटिहार में दिनदहाड़े अपराधियों ने बाइक शोरूम के कैशियर को गोलियों से भूना
कटिहार में दिनदहाड़े अपराधियों ने बाइक शोरूम के कैशियर को गोलियों से भून डाला और लगभग 6 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने कैशियर को 5 गोली मारी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृत कैशियर रजत अपने शोरूम से चंद कदमों की दूरी पर बैंक पैदल ही पैसा जमा करने जा रहा था।
Also Read Story
पहले से घात लगाए अपराधियों ने जब कैशियर से रुपए लूट की कोशिश की, तो रजत ने इसका विरोध किया। इस पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ पांच गोलियां रजत को मारी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा चौक की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। रजत कटिहार के बरमसिया मोहल्ले का रहने वाला था और शादीशुदा था। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।
पूर्णिया में पांचवीं क्लास की छात्रा का स्कूल गेट के बाहर से अपहरण
पूर्णिया के के-हाट थाना अंतर्गत उर्स लाइन कान्वेंट स्कूल से पांचवीं क्लास की छात्रा श्रुति का स्कूल गेट के बाहर से अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया है। लगभग 40 घंटे बाद पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। विगत 14 मई की दोपहर मधुबनी के राजेंद्र नगर निवासी कृष्ण मोहन राय की 13 वर्षीय बेटी श्रुति हर दिन की तरह स्कूल गई थी। निजी वैन से आना जाना होता था। मगर 14 मई को स्कूल की छुट्टी होने के बाद जब काफी देर तक घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने खोजबीन करना शुरू कर दिया। इस दौरान गायब छात्रा की दोस्त रिया ने बताया कि उसे एक महिला अपने साथ लेकर चली गई। इसके बाद लापता छात्रा की मां द्वारा उनके घर की पूर्व किराएदार कविता सिंह और उसके ड्राइवर पति पर बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया गया। इधर पुलिस लगातार बच्चे की तलाश में आरोपित कविता और उनके पति पर दबाव बनाती रही और अनुसंधान में जुट गई। सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि 16 मई की सुबह सूचना के आधार पर पूर्णिया बस स्टैंड से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया। फिलहाल बच्ची से पूछताछ जारी है। मामले में किराएदार के रिश्तेदार को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
किशनगंज में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नगर परिषद द्वारा मछली दुकानों को बंद कराने की कोशिश
किशनगंज शहर के डे-मार्केट में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नगर परिषद किशनगंज कर्मी द्वारा मछली दुकानों को बंद कराने की कोशिश की गई। इसको लेकर उन्हें मछली दुकानदाराें के विरोध का सामना करना पड़ा। मछली दुकानदारों ने नगर परिषद कर्मी और मछली पट्टी का डाक लेने वाले पर जमकर आक्रोश निकाला। नाराज मछली दुकानदारों ने ठेकेदार और नगर परिषद कर्मी पर आरोप लगाया कि उन्होंने बटखड़ा और तराजू छीन लिया। विरोध कर रहे मछली दुकानदार विनोद साहनी, पतलकि, मंजू देवी, संजय साहनी, सूरज कुमार साहनी, सुरेंद्र साहनी आदि ने बताया कि उन्हें एक दिन पहले इसकी सूचना नहीं दी गई थी कि बुद्ध पूर्णिमा में मछली दुकान नहीं लगाना है। उन्होंने कहा कि अगर मछली दुकान नहीं लगाना था तो थोक मछली मंडी क्यों खोली गई। थोक मछली मंडी बंद रहती, तो हम लोग भी मछली नहीं खरीद सकते। वहीं मछली पट्टी ठेकेदार गांधी साह ने कहा कि हमलोगों ने एक दिन पहले इसकी सूचना दे दी थी कि बुद्ध पूर्णिमा में मछली, मीट की दुकानें बंद रहेंगी। मीट और चिकन की दुकानें बंद थीं तो मछली दुकानदारों ने क्यों दुकान खोली। वहीं नगर परिषद कर्मी आसिफ ने कहा कि नगर परिषद के आदेश पर हम लोग दुकानें बंद कराने पहुंचे थे। कुछ मछली दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दीं लेकिन कुछ ने बंद नहीं किया।
एनएच 327 ई के बेलवा पुल पर 11 मई से भारी वाहनों के आवाजाही बंद
अररिया जिले में एनएच 327 ई के बेलवा पुल के कमजोर और क्षतिग्रस्त होने से 11 मई से पुल पर भारी वाहनों के आवाजाही बंद है। इस वजह से मालवाहक वाहन लिंक रोड का सहारा ले रहे हैं। लेकिन, भारी ट्रकों के गुजरने के कारण लिंक रोड के साथ साथ नालों की स्थिति खराब हो रही है। साथ ही दुर्घटना की आशंका भी बढ़ गई है। सोमवार की सुबह ही स्टोन चिप्स से लदा ट्रक त्रिसूलिया घाट होकर जाने वाली सड़क पर कब्रिस्तान के पास पलट गया। ट्रक पलटने से कोई जख्मी नहीं हुआ, लेकिन नाला और क़ब्रिस्तान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। पूरी खबर आप हमारी वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।
कटिहार सदर अस्पताल में मजदूर और सुपरवाजार के बीच जमकर हुई मारपीट
कटिहार सदर अस्पताल में भवन का निर्माण कार्य चल रहा है, इस दौरान सोमवार को कुछ मजदूर कार्य स्थल सदर अस्पताल पहुंचे और सुपरवाइजर से बकाया मजदूरी की मांग की। इस दौरान मजदूर और सुपरवाजार के बीच जमकर कहासुनी हो गई और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। मजदूर और सुपरवाइजर के बीच जमकर लात घूंसे चले। मारपीट के दौरान एक मजदूर सुबोध और सुपरवाइजर श्याम घायल हो गया। सुबोध ने बताया कि वो यहाँ 6 महीने से काम कर रहा था, लेकिन उसे मेहनताना नहीं मिला, इसलिए वह मेहनताना लेने आया हुआ था, लेकिन कोई उसकी बात कुछ नहीं सुन रहा है। वहीं, सुपरवाइजर ने कहा कि मजदूर ठेकेदार के अंदर कार्य करते हैं, कंपनी ठेकेदार को पैसा दे देती है, इसलिए वह इसपर कुछ नहीं कर सकते हैं।
किशनगंज डीएम ने बहादुरगंज में बाढ़ व नदी कटाव से ग्रस्त संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया
किशनगंज डीएम श्रीकांत शास्त्री ने लगातार दूसरे दिन बहादुरगंज के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित बाढ़ व नदी कटाव से ग्रस्त संवेदनशील स्थलों का अधिकारियों, अभियंताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण किया। स्थानीय जिला पार्षद के भाई इमरान आलम ने जिला अधिकारी को क्षेत्र में कटाव और बाढ़ के वक्त की स्थिति की समुचित जानकारी दी। डीएम ने बहादुरगंज की निशंद्रा पंचायत के खाड़ीटोला, मुसलडांगा, दुर्गापुर बंगामां पंचायत, महेशबथना पंचायत के केकाहाट बस्ती व खाड़ीटोला महेशबथना तथा रविवार को लौचा पंचायत के बोचगाड़ी गांव पहुंच कर स्थलीय जांच कर विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग को फटकार भी लगाई और ठीक से काम कर गांव को कटने से बचाने को कहा। इस दौरान एडीएम बर्जेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ कुमार, डीआरडीए निदेशक आफाक आलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी बहादुरगंज राकेश कुमार, अंचल अधिकारी अजय कुमार, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग अशोक कुमार, कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल-1 आदि मौजूद रहे।
पूर्णिया के नए डीएम सुहर्ष भगत पदभार संभालते ही एक्शन मोड में नज़र आए
पूर्णिया के नए डीएम सुहर्ष भगत पदभार संभालते ही एक्शन मोड में नज़र आने लगे हैं। पुर्णिया के बायसी अनुमंडल अंतर्गत अनूमंडल कार्यालय में जिलाधिकारी ने बैठक की। बैठक में श बायसी, बैसा, अमौर और डगरवा प्रखण्ड के सभी अंचल अधिकारी, सभी प्रखंड अधिकारी व अन्य छोटे बड़े अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। । डीएम की अध्यक्षता में यह बैठक बाढ़ सुखाड़ 2022 व अन्य विभाग कार्यों को लेकर थी। जिलाधिकारी ने बताया कि बायसी अनूमंडल में नदी कटान को लेकर सभी पंचायतों का लिस्ट तैयार किया जा रहा है। साथ में विस्थापित परिवारों की भी सुची तैयार की जा रही है। सैलाब से कटाव की जद में आने वाले विद्यालय, आंगनबाड़ी, सड़कें, सामुदायिक भवन, ग्रामीणों के मकानों को बचाने की तैयारियों पर भी चर्चा हुई।
उत्तर दिनाजपुर जिले में हज यात्रियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
उत्तर दिनाजपुर जिले के गोआलपोखर में सोमवार को हज यात्रियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मदरसा और अल्पसंख्यक विकास मंत्री गुलाम रब्बानी, पश्चिम बंगाल हज समिति के कई अधिकारी और इस्लामपुर उप-मंडल आयुक्त मोहम्मद अब्दुल सईद और ब्लॉक के अन्य अधिकारी शामिल हुए। इस मौके पर राज्य मंत्री गुलाम रब्बानी ने कहा कि पश्चिम बंगाल हज कमेटी पूरे देश में सबसे अच्छी सेवा दे रही है।
दार्जिलिंग में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने सोमवार से अनशन पर बैठने का एलान किया
दार्जिलिंग में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने सोमवार से अनशन पर बैठने का फैसला किया। सोमवार को खुद बिमल गुरुंग ने अपने आवास से भूख हड़ताल की घोषणा की और उनके इस फैसले के बाद सियासी क्षेत्र में तीखी आलोचना शुरू हो गई है। शनिवार को हुई नगर समिति की बैठक में गोरखा ने जीटीए चुनाव के खिलाफ भूख हड़ताल की चेतावनी दी थी| केंद्रीय समिति के सदस्यों के साथ बैठक के बाद गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने सोमवार से चौराहे पर भूख हड़ताल शुरू कर दी। उन्होंने कहा था कि “अनशन के बाद भी अगर केंद्र या राज्य ने कार्रवाई नहीं की, तो हम भूख हड़ताल पर चले जाएंगे।” मोर्चा के अध्यक्ष बिमल गुरुंग ने रविवार को दोहराया कि “पहाड़ियों में स्थायी राजनीतिक समाधान मिलने से पहले जीटीए चुनाव को किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार पहाड़ी विकास के हित में जीटीए चुनाव कराना चाहती है। चुनाव कराने की प्रक्रिया जून के तीसरे सप्ताह में शुरू होगी। चुनाव आयोग पहले ही दार्जिलिंग के जिलाधिकारी एस पुन्नबलम को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त कर चुका है। मोर्चा पहले चुनाव के बाद पहाड़ की समस्या के स्थायी समाधान की मांग करता है।
सिलीगुड़ी में चाय बागानों के छात्रों के साथ प्रथम शिक्षा सम्मेलन का आयोजन
चाय बागान छात्र मंच (टीजीएसएफ) की ओर से सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम के हॉल में मैदानी, पहाड़ियों और तराई-दुआर के लगभग 30 चाय बागानों के छात्रों के साथ प्रथम शिक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में सभी बंद चाय बागानों को तत्काल खोलने, चाय श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी की घोषणा, चाय बागान के छात्रों के लिए मुफ्त शिक्षा सहित कुल 11 मांगें रखी गईं। सोमवार को हुई बैठक में 30 चाय बागानों के लगभग 300 छात्रों ने भाग लिया। बैठक में इस बात पर भी विस्तार से चर्चा की गई कि चाय बागान की मौजूदा स्थिति में छात्रों को किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बैठक के अंत में वॉक का आयोजन किया गया।
किशनगंज और पूर्णिया जिला जदयू संगठन की समीक्षा बैठक पटना में सम्पन्न हुई
किशनगंज जिला जदयू संगठन और पूर्णिया जिला जदयू संगठन की समीक्षा बैठक जदयू प्रदेश कार्यालय पटना में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जदयू राष्ट्रीय सचिव रविंद्र कुमार सिंह, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम, रूपौली विधायक बीमा भारती, किशनगंज जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, पूर्व विधायक सबा जफर, पूर्णिया के जदयू जिलाध्यक्ष प्रसाद महतो उपस्थित रहे। बैठक में सभी सदस्यों ने पार्टी संगठन को और मजबूत और धारदार बनाने को लेकर अपने अपने सुझाव दिए। बैठक में मौजूद नेताओं ने ‘मैं मीडिया’ को बताया समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य अभी से पार्टी को आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए तैयार करना था।
पूर्णिया में स्नान करने के दौरान महानंदा नदी में डूबने से 4 साल की बच्ची की मौत
पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र के तेलंगा घाट पर स्नान करने के दौरान महानंदा नदी में डूबने से 4 साल की बच्ची शहबाजी की मौत हो गई। शहजादी बायसी थाना क्षेत्र के श्रीपुर मल्लाह टोली पंचायत में अपने नानी के घर आई थी। 12 मई को नदी में नहाने के क्रम में नदी में उसका पैर फिसल गया था जिससे वह डूब गई थी। 2 दिनों से लगातार स्थानीय ग्रामीण तैराक और एस.डी.आर.एफ. की टीम शव की तलाश कर रही थी। 3 दिन बाद सोमवार को घटनास्थल से 3-4 किलोमीटर की दूरी पर डंगराह घाट पुल के पास से उसक शव बरामद किया गया। बायसी पुलिस न शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर पहुंचे श्रीपुर मल्लाहटोली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद जहीरुद्दीन ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्होंने सरकार से बच्चों के परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की गई है।
मैं मीडिया का 13 मई सीमांचल बुलेटिन
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।