बिहार में सरकारी स्कूलों में चल रहे विभिन्न कार्यों (मरम्मती, सौंदर्यकरण आदि) को लेकर 31 मार्च तक शिक्षा विभाग ने सभी छुट्टियों को रद्द कर दिया है। इस संबंध में विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिला पदाधिकारियों को पत्र लिखा है।
दरअसल, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर स्कूलों की मरम्मती, सौंदर्यकरण और जीर्णोद्धार हो रहा है। इसक अलावा स्कूलों में आईसीटी लैब, बेंच डेस्क की आपूर्ति इत्यादि कार्य भी हो रहा है।
Also Read Story
इन कामों के लिए विभाग ने सभी ज़िलों के लिए कुल 680 करोड़ रुपए भेजा है।
विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि ससमय राशि का सदुपयोग नहीं होता है तो राशि वापस ले ली जायेगी तथा विद्यालयों में चल रहे कार्य अधूरे रह जायेंगे, जिसके लिए प्रधानाध्यापक दोषी होंगे।
इसको लेकर किशनगंज जिला पदाधिकारी ने भी सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड परियोजना प्रबंधक को पत्र लिख कर सभी काम ससमय पूरा कराने का निर्देश दिया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।