पूर्व उप मुख्यमंत्री और वर्तमान में बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ‘जन विश्वास यात्रा’ शुरू करने वाले हैं। ऐसी खबरें है कि राजद नेता 20 फरवरी से जन विश्वास यात्रा शुरू करेंगे और दस दिनों में 32 जिलों का दौरा करेंगे।
तेजस्वी यादव 20 फरवरी को यात्रा की शुरुआत करेंगे। वह पटना से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होंगे, जहां सुबह 10:30 बजे वह मुजफ्फरपुर के सकरी मोड़ पर कार्यक्रम करेंगे। उसी दिन वह सीतामढ़ी और शिवहर भी जाएंगे। अगले दिन ‘जन विश्वास यात्रा’ मोतिहारी पहुंचेगी। 21 फरवरी को ही तेजस्वी बेतिया और गोपालगंज का भी दौरा करेंगे।
Also Read Story
22 फरवरी को सीवान, छपरा, भोजपुर जबकि 23 को बक्सर, रोहतास और औरंगाबाद में जन विश्वास यात्रा का कार्यक्रम होगा। 24 फरवरी को वह गया, नवादा, नालंदा और जहानाबाद जाएंगे। अगले दिन फिर चार जिलों से यात्रा गुज़रेगी जिनमें वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी शामिल हैं।
26 को सीमांचल पहुंचेगी तेजस्वी की यात्रा
सीमांचल के तीन जिलों से तेजस्वी यादव का काफिला गुज़रेगा हालांकि वह किशनगंज नहीं आएंगे। 26 फरवरी की सुबह मधुबनी से यात्रा सुपौल पहुंचेगी जिसके बाद तेजस्वी यादव दोपहर को अररिया और पूर्णिया का दौरा करेंगे। पूर्णिया से यात्रा मधेपुरा पहुंचेगी। अगले दिन वह सहरसा, खगड़िया, मुंगेर और बेगूसराय जाएंगे।
29 फरवरी को यात्रा का आखिरी दिन होगा। तेजस्वी दोबारा सीमांचल आएंगे और कटिहार से होकर भागलपुर, बांका और फिर जमुई पहुंचेंगे। जमुई में जन विश्वास यात्रा का समापन होगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।