अररिया के ओवरब्रिज के पास उत्पाद विभाग के गाड़ी चालक के खिलाफ नशे में धुत होकर एक कार को क्षतिग्रस्त करने और लोगों से गाली गलौज और मारपीट करने की शिकायत की गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उत्पाद विभाग के इस गाड़ी चालक का नाम शिवनारायण बताया जा रहा है।
शिवरायण पर आरोप है कि उसने नशे में धुत होकर कई वाहनों को ठोकर मार दी और राहगीरों के साथ बदतमीजी की, जिसका कई लोगों ने वीडियो भी बनाया।
Also Read Story
जानकारी के अनुसार, नशे में चालक ने आम राहगीरों और दुकानदारों के साथ गालीगलौज की। उसके हंगामे को देखते हुए स्थानीय लोगों के द्वारा नगर थाने को सूचना दी गई।
सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे अपनी जिप्सी में बैठाया और मेडिकल कराकर उसे उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया। इस दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई एक गाड़ी के मालिक गोपाल कुमार गुप्ता ने इसको लेकर थाने में आवेदन भी दिया है।
पीड़ित गाड़ी मालिक गोपाल कुमार गुप्ता ने अपने आवेदन में लिखा है कि दिन के लगभग 11.30 बजे उनकी गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी थी, उसी समय एक्सरसाइज विभाग की गाड़ी के चालक शिवनारायण ने शराब के नशे में उनकी कार को ठोकर मार दी, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
आवेदक गोपाल कुमार ने ‘मैं मिडिया’ से कहा, “हम गाडी सड़क किनारे लगाकर सामान ले रहे थे। उधर से यह गाड़ी वाला आया और ठोकर मारकर मेरी गाड़ी को चिपटा कर दिया।”
इस मामले में अररिया के एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उत्पाद विभाग में कई गाड़ियां भाड़े पर दी गईं हैं जिसमें निजी चालाक उनको चलाते हैं। उन्हीं में से एक चालक ने बस स्टैंड में किसी गाड़ी को धक्का लगा दिया। उन्होंने ये भी बताया कि गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जाँच में चालक के नशे में होने की बात सिद्ध हुई है। एसपी अशोक कुमार ने उस चालाक पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
