बिहार के कटिहार में फलका थाना क्षेत्र स्थित सालेहपुर मेहशपुर गांव के हल्का कर्मचारी के निजी मुंशी को किराना दुकान में घुसकर अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी। व्यक्ति की पहचान 36 वर्षीय अतीक रहमान के रूप में हुई है।
आनन-फानन में परिजनों ने अतीक को इलाज के लिए पुर्णिया के मैक्स-7 अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। गोली कांड से गाँव में अफरा-तफरी मच गई है।
Also Read Story
घटना की सूचना मिलते ही फलका थनाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घेराबंदी कर दोनों अपराधियों को लोडेड देसी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ़्तार कर लिया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों अपराधियों को बंधक बनाकर जमकर धुनाई की। ग्रामीणों ने अपराधियों को इतना मारा कि उन्हें ईलाज के लिए सीएचसी फलका में भर्ती करवाना पड़ा।
अपराधियों की पहचान भागलपूर जिले के खरीक निवासी प्रिंस कुमार और विनय कुमार के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 20-21 वर्ष बताई जा रही है।
घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं चल पाया है। गिरफ़्तार लोगों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। दबी जुबान में लोग हल्का मुंशी द्वारा काम के दौरान पैसा लेन-देन को घटना का कारण बता रहे हैं।
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि शंकर कुमार व सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।
सदर एसडीपीओ शशि शंकर कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा हर पहलू की जांच की जा रही है और बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि इस घटना के पीछे और लोग भी शामिल हैं तो उनलोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
