लोकसभा चुनाव करीब आते ही चुनावी सरगर्मी तेज़ हो चुकी है। बिहार के पूर्णिया में चुनावी पोस्टरों का नया विवाद सामने आया है। जिले में पप्पू यादव की महारैली होनी है ऐसे में शहर में प्रणाम पूर्णिया वाले पोस्टर जगह जगह लगाए जा रहे हैं।
विवाद तब खड़ा हुआ जब एक वीडियो में कुछ कार्यकर्त्ता भाजपा के नेताओं का पोस्टर हटाकर पप्पू यादव का पोस्टर लगाते दिखे। एक दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि भाजपा के बैनर को फाड़ कर फ़ेंक दिया गया है। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अनंत भारती ने नाराजगी जताते हुए प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है।
Also Read Story
उन्होंने कहा कि बैनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार के उपमुख्यमंत्री और पूर्णिया के जिलाध्यक्ष सहित उनकी खुद की तस्वीर लगी हुई थी। शाम में सूचना मिली कि गिरजा चौक और आरएन शाह चौक पर उनके पोस्टर को फाड़ दिया गया है जिसकी शिकायत उन्होंने के हाट थाना पुलिस से की है ।
“यह दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि लोकतंत्र में हमारा और सभी दलों के कार्यकर्ताओं का अधिकार है कि वे अपने होर्डिंग, पोस्टर लगाते हैं। ‘हम सभी हैं मोदी के परिवार, हमारा भारत हमारा परिवार’ यह भाव था उस पोस्टर का। यह लोकतंत्र है इसमें सब लोगों को अपना अपना अधिकार है। इस तरह की ओछी मानसिकता का परिचय नहीं देना चाहिए। मैं मांग करूंगा कि इसकी जांच कर उचित कार्रवाई होनी चाहिए,” अनंत भर्ती ने कहा।
आगे उन्होंने कहा, “किसी भी दल का हो, कोई भी अगर अपने अधिकार का प्रयोग कर के यदि वो लगाते हैं तो उनका सम्मान होना चाहिए। माननीय प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास और वसुधैव कुटुंबकम पूरा विश्व एक परिवार है। प्रधानमंत्री जी का परिवार पूरा भारत है।”
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।