बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा संचालित दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम आना शुरू हो चुका है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं।
शुक्रवार को पिछ़ड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और अनूसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अन्तर्गत स्कूलों के प्रधानाध्यापक पदों के लिये हुई परीक्षा तथा संगीत व कला विषय के परिणाम के अलावा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत आने वाले वर्ग 6-8 स्कूलों के गणित-विज्ञान शिक्षक परीक्षा का परिणाम जारी हुआ।
सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति काउंसिलिंग 26 दिसंबर से शुरू हो जायेगी। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर अपने परिणाम के अतिरिक्त यह भी देख सकते हैं कि किस जिले में उन्हें काउंसिलिंग के लिये उपस्थित होना है।
नियुक्ति काउंसिलिंग को लेकर शिक्षा विभाग ने समय-सारिणी जारी किया है। समय सारिणी के अनुसार, 26 दिसंबर से वर्ग 6-8 के, 27 दिसंबर से वर्ग 9-10, 28 दिसंबर से वर्ग 11-12 और 30 दिसंबर से वर्ग 1-5 के सभी विषयों के अभ्यर्थियों की नियुक्ति संबंधी काउंसिलिंग होगी।
TRE-1 के सप्लीमेंटरी की काउंसिलिंग 25 दिसंबर से
बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी पहले चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के सप्लीमेंटरी रिज़ल्ट में सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति काउंसिलिंग प्रक्रिया 25 दिसंबर से होगी। 25 दिसंबर से प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक के सभी विषयों के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग संपन्न होगी।
शिक्षा विभाग ने काउंसिलिंग प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है। अभ्यर्थियों के आवंटित जिले में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्धारित केन्द्र पर पूर्वाह्न 9:30 बजे उपस्थित होना होगा।
आयोग ने अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिये कोई हड़बड़ी या किसी प्रकार की आपाधापी नहीं करने की सलाह दी है। आयोग के अनुसार, काउंसिलिंग की तिथि का अनुशंसित अभ्यर्थियों की वरीयता से कोई संबंध नहीं है और उनकी वरीयता बिहार लोक सेवा आयोग की मेधा सूची के आधार पर सुनिश्चित है।
Also Read Story
काउंसिलिंग के लिये ज़रूरी दस्तावेज़ व निर्देश
1. BPSC द्वारा जारी मूल प्रवेश-पत्र
2. मूल आधार प्रमाण पत्र
3. सभी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्र
4. CTET/BTET/STET उत्तीर्णता प्रमाण-पत्र मूल
5. पासपोर्ट साईज का तीन फोटोग्राफ (आवेदन के समय का)
6. आरक्षण दावा से संबंधित मूल प्रमाण-पत्र
7. जन्म तिथि में छूट (यदि लागू हो) से संबंधित दावा का प्रमाण-पत्र
8. काउंसिलिंग के लिये उपस्थित होने वाले वर्ग 9-10 तथा वर्ग 11-12 के सफल अभ्यर्थी ओरियंटेशन के लिये लगभग दो सप्ताह तैयारी के साथ आएंगे।
9. अनुशंसित अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड व उससे लिंक्ड मोबाइल नंबर के साथ उपस्थित होंगे।
10. पंचायती राज/नगर निकायों के नियुक्त नियोजित शिक्षक व आयोग द्वारा अनुशंसित अभ्यर्थी औपबंधिक नियुक्ति के पश्चात अपने नियोजन इकाई से अनापत्ति प्रमाण पत्र व विरमन (त्याग) प्रमाण पत्र प्राप्त कर संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को समर्पित करेंगे।
11. अनुशंसित अभ्यर्थी अपने बैंक एकाउन्ट नम्बर के साथ कैन्सिल्ड चेक की प्रति भी साथ लेते आएँगे।
12. सभी अनुशंसित अभ्यर्थी अपना पैन नम्बर से संबंधित पैन कार्ड भी साथ लेते आएंगे।
अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण-पत्रों के साथ-साथ बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाईट से डाऊनलोडेड वाटरमार्क प्रति की स्वभिप्रमाणित छाया प्रति भी आयोग के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।