बिहार राज्य अध्यापक नियमवाली 2023 के अंतर्गत होनेवाली शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया गया है। यह सिलेबस BPSC ने जारी किया है।
सिलेबस के अनुसार, परीक्षा में प्रश्नों का स्वरूप वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय होगा, जिसमें नेगेटिव मार्किंग की भी व्यवस्था होगी।
Also Read Story
उल्लेखनीय हो कि सरकार ने शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा लेने का जिम्मा BPSC को सौंपा है।
जारी सिलेबस में विषयवार पाठ्यक्रम और शिक्षकों की अहर्ता को दर्शाया है।
BPSC की तरफ से जारी पैटर्न के अनुसार, प्राथमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को भाषा से संबंधित प्रश्न पत्र दो भाग में होगा जो क्वालीफाइंग होगा। पहला भाग अंग्रेजी विषय का होगा (25 अंक), जो परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है।
वहीं, दूसरे भाग में अभ्यर्थियों को हिंदी, उर्दू और बांग्ला भाषा (75 अंक) में से एक का चुनाव करना होगा। इस पत्र का अहर्तांक कम से कम 30 प्रतिशत अनिवार्य है।
इसी तरह, सामान्य अध्ययन और अन्य विषयों के प्रश्नों को भी परीक्षा में शामिल किया जायेगा।
शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 40% अंक, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5% अंक, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34% अंक और अनुसूचित जाति/जनजाति, महिलाओं तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 32 % अंक लाना अनिवार्य है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
