राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद की ओर से पाँचवीं शिक्षक दक्षता परीक्षा के लिए बीते गुरुवार से आवेदन करने की प्रक्रिया जारी है।
नई घोषणा के अनुसार पाँचवीं शिक्षक दक्षता परीक्षा आगामी 18 जून को प्रस्तावित है। इस परीक्षा के लिए वैसे शिक्षक योग्य नहीं होंगे, नियोजन इकाई ने अप्रशिक्षित होने के कारण जिनकी सेवा समाप्त कर दी है और जो कार्यरत नहीं हैं।
Also Read Story
वैसे अप्रशिक्षित शिक्षक, जिन्हें नियोजन इकाई के द्वारा सेवा से मुक्त नहीं किया गया है या सेवा मुक्त करने की प्रक्रिया चल रही है, तो वे आवेदन कर सकते हैं।
इस वर्ग के सभी शिक्षक उम्मीदवारों आवेदन का अवसर दिया जाएगा, लेकिन सेवा समाप्त कर दिए जाने की सूचना मिल जाने के बाद परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि बिहार पंचायत या नगर प्रारम्भिक शिक्षक (नियोजन व सेवा शर्त नियमावली 2006, 2008 व 2015 के अनुसार नियोजित प्रारम्भिक शिक्षकों (पंचायत शिक्षक, प्रखण्ड शिक्षक, नगर शिक्षक) के लिए प्रारम्भिक शिक्षक मूल्यांकन (दक्षता जाँच) परीक्षा आयोजित करने की व्यवस्था है। इसी के तहत अगामी सोमवार तक शिक्षक उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन स्वीकार किया जाएगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।