2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने अपनी तैयारी तेज़ कर दी है। मंगलवार को किशनगंज में एआईएमआईएम ने जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में अब्दुर रहीम उर्फ़ हैबर बाबा को एआईएमआईएम का जिला अध्यक्ष चुना गया और पुराने ज़िला अध्यक्ष इसहाक़ आलम पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाए गए। इसके अलावा मुहम्मद मुरसलीन को एआईएमआईएम जिला युवा अध्यक्ष चुना गया और अमीरुल हक़ को जिला किसान सेल की अध्यक्षता सौंपी गई।
“नीतीश कुमार भाजपा के आदमी हैं”
जिला अध्यक्ष का पदभार मिलने के बाद हैबर बाबा ने कहा कि वह ईमानदारी से पार्टी के लिए काम करेंगे और पार्टी को घर घर तक पहुंचाएंगे। उन्होंने विपक्षियों को कहा कि वे सब तैयार रहें, टाइगर अभी ज़िंदा है। उन्होंने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को धोखेबाज बताया और कहा कि तेजस्वी यादव ने 5 साल पहले उनको टिकट देने की घोषणा की थी, लेकिन उन्होंने टिकट नहीं दिया।
Also Read Story
हैबर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भाजपा का आदमी बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार दिल्ली जाकर भाजपा नेताओं से मिलते हैं और उनसे सांठ-गांठ रखते हैं। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव ने मुझे धोखा दिया। वह कहते थे कि मर जाएंगे, मिट जाएंगे मगर नीतीश कुमार के साथ नहीं मिलेंगे। एक तरफ से देखिए तो नीतीश कुमार किसका आदमी है। भाजपा का आदमी है वह। दिल्ली जाकर भाजपा से मिलता है। जब आलाकमान भाजपा से मिला हुआ है, तो तेजस्वी यादव जी कहां बाकी रहा। वह भी भाजपा से मिला हुआ है। आने वाले 24 के चुनाव में ये लोगों को बिहार में सबक सिखाने का काम करेंगे।”
जिला अध्यक्ष बनते ही विरोधियों को दे दी धमकी
एआईएमआईएम किशनगंज के जिला अध्यक्ष ने पार्टी के नेताओं को धमकी देने वालों को सख्त शब्दों में कहा कि अगर अख्तरुल ईमान या उनकी पार्टी के किसी कार्यकर्ता को एक खरोंच भी आई, तो वह पूरे देश को हैक कर देंगे।
“मैं प्रशासन को कह दूँ और बिहार के सभी पदाधिकारी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुख्य सचिव को कह दूँ, अगर मेरे एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष या किसी कार्यकर्ता को थोड़ी-सी भी खरोंच आयी, तो हैबर बाबा पूरे बिहार को, पूरे हिन्दुस्तान को हैक कर देगा। मैं यही कहता हूँ कि हमारे पार्टी के किसी कार्यकर्ता को छूओगे तो चीर देंगे,” उन्होंने कहा।
अख्तरुल ईमान बोले- “मुसलमान और दलितों के हक़ पर डाका डाला गया”
कार्यकर्ता सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने दलित और मुसलमानों के हक़ के लिए आवाज़ उठाने की बात करते हुए कहा कि राजद, कांग्रेस, जदयू और भाजपा के लोगों ने बिहार के मुस्लिम और दलितों के साथ छल किया है। बिहार में अल्पसंख्यकों की आबादी दो करोड़ 31 लाख और दलितों की आबादी दो करोड़ 56 लाख है, लेकिन इन दो तबकों के बेरोज़गारों को सबसे कम रोजगार दिया जाता है।
उन्होंने मुसलामानों और दलितों को हक़ दिलाने की बात कही और कहा कि महागठबंधन की पार्टियों ने मुसलमान और पिछड़ों के हुकूक पर डाका डाला है।
“अभी जो जाति आधारित गणना हुई है उसमें मुसलमानों और दलितों के साथ क्या नाइंसाफ़ी की है। 33 सालों से हुकूमत है राजद की, कांग्रेस की, जदयू की, और भाजपा की लेकिन इन सभों ने हमको मिलकर लूटा है और सबका वादा झूठा है। मुसलमान बेरोजगारों को 18 फीसदी के हिसाब से कुल 3 लाख 66 हजार नौकरी मिलनी चाहिए थी लेकिन मात्र 1 लाख 95 हजार को नौकरी दी गई। वहीं, अनुसूचित जाति को 4 लाख 2 हजार नौकरी मिलनी थी, लेकिन मात्र 2 लाख 91 हजार ही नौकरी दी गई,” अख्तरुल ईमान ने कहा।
अमौर विधायक ने बिहार सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार सीमांचल के टैक्स के पैसों से नालंदा जैसे शहरों को चमका रही है।
उन्होंने कहा, “सीमांचल से बाहर नालंदा में, पटना के एतेराफ में हमारे कमाए हुए पैसे, हमारी जनता के कमाए हुए पैसे … सीमांचल में डेढ़ करोड़ आबादी है, इन डेढ़ करोड़ की आबादी का टैक्स लेकर यह नालंदा को दुल्हन की तरह सजा रहे हैं और हमें वीरान कर रहे हैं।”
एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि पार्टी ने इंसाफ का नारा बुलंद किया है। जिन लोगों का ज़मीर ज़िंदा है, वे पार्टी से आकर जुड़ रहे हैं।
“अगर हम वज़ीर बनना चाहते, तो वज़ीर बनने में क्या देरी थी। इन लोगों ने देखा कि अख्तरुल ईमान ने वज़ारत की कुर्सी को लात मारी है। एमआईएम का एक ही नज़रिया है कि सीमांचल को इंसाफ़ मिले और बिहार के दलितों और पिछड़ों को इंसाफ मिले। जिनका ज़मीर ज़िंदा है, वे इंसाफ़ की लड़ाई में हमारे करीब आ रहे हैं,” अख्तरुल ईमान बोले।
धमकियां मिलने पर सरकार से की सुरक्षा की मांग
उन्होंने आगे कहा कि एआईएमआईएम ने 5-7 सालों में पांच विधायकों को जिताया, यह अपने आप में ऐतिहासिक सफलता है। पार्टी अल्पसंख्यक और दलितों के हक़ के लिए बोलती है, इसलिए बाकी दलों के नेता उनकी आलोचना करते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि सत्य और हक़ का साथ देने के कारण उन्हें और असदुद्दीन को जान से मारने की धमकी मिली है। इसकी शिकायत करने के बावजूद धमकी देने वाले को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
“पिछले दिनों सीवान में हमारी पार्टी के पूर्व संयोजक की हत्या कर दी गई। हमारे लोगों की ज़बानबंदी के लिए कुछ भी हो सकता है। धमकी मिलने के बाद हमने किशनगंज और पूर्णिया एसपी को खबर की। हमने होम सेक्रेटरी और बिहार सदन के माननीय अध्यक्ष महोदय को भी लिखित दिया है कि हमारे दुश्मनों को गिरफ्तार कीजिए और हमें सुरक्षा प्रदान कीजिए क्योंकि हमलोग घबराहट महसूस कर रहे हैं,’ अख्तरुल ईमान ने कहा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।