भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2017 बैच के अधिकारी विशाल राज ने बुधवार सुबह 10 बजे किशनगंज जिले के 28वें जिलाधिकारी के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया।
बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने 7 सितंबर, 2024 को 43 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों का तबादला किया है।
अररिया नगर परिषद का वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट अब तक पास नहीं हो सका है, जिससे शहर के विकास कार्यों पर गंभीर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। बजट पास न होने की प्रमुख वजह नगर परिषद के पार्षदों के बीच मतभेद बताया जा रहा है। नगर परिषद के 29 में से 16 पार्षदों ने नगर आयुक्त पूर्णिया और नगर विकास विभाग पटना को शिकायत पत्र भेजकर मुख्य पार्षद पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
बिहार के पूर्णिया में अतिक्रमण मुक्त कराने गये मजिस्ट्रेट पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। दरअसल, के.हाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत रंगभूमि मैदान के पास एक हाउसिंग कॉलोनी में अतिक्रमण मुक्त कराने गये मजिस्ट्रेट को महिलाओं ने ऑन कैमरा पीट दिया।
पूर्णिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने मामले को लेकर बताया कि प्राथमिकी के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। एसपी ने आगे बताया कि डेढ़ लाख के लेनदेन का मामला बताया गया है, जिस कारण विवाद हुआ और पूर्व नगर परिषद चेयरमैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
एसपी ने बताया कि जल्द ही इस लूटकांड में संलिप्त सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कल भी पुलिस ने तीन बाइक बरामदगी का खुलासा किया था। अब तक छः बाइक पुलिस ने बरामद किया है।
26 जुलाई 2024 को हुए इस लूटकांड की जांच के लिए पूर्णिया पुलिस और एसटीएफ की 10 अलग-अलग संयुक्त टीमों ने बिहार और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में छापेमारी की।
टना में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रानीगंज थाना पुलिस और फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार साह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।
डीएम ने लोगों से अपील की है कि किसी तरह की अफवाह न फैलाएं और यदि किसी तरह की परेशानी हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। वहीं, सर्विलांस टीम भी मौके पर मौजूद है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
जख्मी लोगों के परिजन भी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे हुए हैं। अस्पताल कर्मी इलाज में जुटे हुए हैं और स्लाइन वगैरह भी घायलों को चढ़ाया गया है।
सरकारी जमीन या आम लोगों की खाली पड़ी जमीन पर कब्जा कर बेच देने के भू-माफिया के काले कारोबार के विरुद्ध प्रशासन व पुलिस की कार्रवाई शायद ही होती अगर मुख्यमंत्री फटकार न लगातीं।
सोमवार को नारायणपुर पंचायत के बेलहारा में थानाध्यक्ष पंकज आनंद के निर्देश पर एसआई गौतम कुमार समेत पुलिस टीम ने सरकारी भूमि पर अवैध ढंग से मिट्टी काटने में लगी जेसीबी मशीन को ज़ब्त किया। इसकी विधिवत सूचना पुलिस ने जिला खनन विभाग को दी है।