Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

दार्जिलिंग: तीन साल में नहीं बनी 700 मीटर लंबी सड़क

दार्जिलिंग के खूबसूरत पहाड़ों के बीच दिनचर्या के ये संघर्ष अपने आप में एक विडम्बना है। पश्चिम बंगाल का दार्जिलिंग भले ही एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर मशहूर है, लेकिन यहाँ के स्थानीय लोग आज भी मूल सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।

Sumit Dewan Reported By Sumit Dewan |
Published On :
700 meter long road not built in three years in darjeeling

दार्जिलिंग के खूबसूरत पहाड़ों के बीच दिनचर्या के ये संघर्ष अपने आप में एक विडम्बना है। पश्चिम बंगाल का दार्जिलिंग भले ही एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर मशहूर है, लेकिन यहाँ के स्थानीय लोग आज भी मूल सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। दार्जिलिंग ज़िले के जोरबंग्लो सुखियापोखरी ब्लॉक में दशकों के इंतज़ार के बाद करीब 700 मीटर लंबी एक सड़क का निर्माण कार्य तीन साल पहले शुरू हुआ। लेकिन ये सड़क आज भी अधूरी है।


दरअसल 25 अगस्त, 2021 को Gorkhaland Territorial Administration यानी GTA द्वारा जोरबंग्लो इलाके में रघुबीर बस्ती से धनबीर बस्ती जाने वाली लगभग 700 मीटर लंबी सड़क का काम शुरू किया गया था। करीब साढ़े 21 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इस सड़क का काम कामाख्या कंस्ट्रक्शन को दिया गया था। लेकिन साल 2023 खत्म होने को है और ये सड़क आज भी यहाँ के ग्रामीणों के लिए एक ख्वाब की तरह है।

स्थानीय दीपू तमांग इसी रास्ते पर कैब चलाते हैं। रोज़ाना जान हथेली पर लेकर इसी रास्ते से गुज़रते हैं। दीपू बताते हैं कि इसी साल 25 सितंबर को एक गाड़ी इसी रास्ते पर पलट गई थी। ग्रामीणों ने मिलकर गाड़ी को उठाया। जनप्रतिनधि से लेकर प्रशासन से ग्रामीण लगातार सड़क की मांग कर रहे हैं। दीपू को उम्मीद है कि आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सड़क का काम मुकम्मल हो जाए।


स्थानीय निवासी रवि तमांग के अनुसार रोड का काम 2018-19 में ही शुरू हो गया था। 2021 से पहले ड्रेन का काम किया गया, 2021 के बाद सड़क निर्माण शुरू हुआ। कई स्थानीय नेता आए और इस सड़क को मुकम्म्ल करने का आश्वासन दिया, लेकिन सड़क अब तक अधूरी है। रवि के अनुसार आस पास के गाँव में कई बूढ़े-बुज़ुर्ग रहते हैं, सड़क नहीं होने की वजह से उन्हें लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

दार्जिलिंग की Gorkhaland Territorial Administration यानी GTA में फिलहाल अनित थापा की पार्टी भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा BGPM की सरकार है। स्थानीय सोनादा-पाचेंग समस्ती के GTA सभासद अनोस थापा से हमने फ़ोन पर बात की। अनोस बताते हैं उन्होंने 2022 में ही चुनाव जीता है। सभासद बनने के बाद उन्होंने इसको लेकर कई प्रयास किये हैं। उनके अनुसार वर्तमान बजट में रास्ते का काम नहीं हो सकता है। उन्होंने अपने फंड से रास्ते का थोड़ा काम करवाया है। अनोस ने वादा किया की आने वाले दिनों में अगर GTA इसके लिए फंड नहीं देता है तो वे अपने निजी कोष से सड़क का काम जनवरी तक पूरा कर देंगे।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

सुमित दिवान पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग ज़िले की ख़बरों पर नज़र रखते हैं।

Related News

किशनगंज में बराज और कन्या आवासीय विद्यालय का होगा निर्माण, पूर्णिया और सहरसा में भी बनेंगे आवासीय विद्यालय

पूर्णिया एयरपोर्ट के अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग निर्माण के लिए इन तीन कंपनियों ने भरा टेंडर

कटिहार, पूर्णिया व किशनगंज में बनेंगे 8 नए पावर सबस्टेशन

पूर्णिया एयरपोर्ट: गोआसी से चुनापुर तक बनेगा फोरलेन पथ, 14.86 करोड़ की मंजूरी

बिहार का पहला अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजन कैसा रहा?

4 महीनों में बनकर तैयार होगा पूर्णिया एयरपोर्ट का अंतरिम टर्मिनल, टेंडर जारी

पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण में तेजी, 52.18 एकड़ भूमि का AAI को किया गया हैंड ओवर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

किशनगंज: एक अदद सड़क को तरसती हजारों की आबादी

क्या राजगीर एयरपोर्ट की भेंट चढ़ जाएगा राजगीर का 800 एकड़ ‘आहर-पाइन’?

बिहार: वर्षों से जर्जर फणीश्वरनाथ रेणु के गांव तक जाने वाली सड़क

निर्माण खर्च से 228.05 करोड़ रुपये अधिक वसूली के बावजूद NH 27 पर बड़े बड़े गड्ढे

विधवा को मृत बता पेंशन रोका, खुद को जिंदा बताने के लिए दफ्तरों के काट रही चक्कर